Friday, November 29, 2024
Homeछत्तीसगढ़भेंट-मुलाकात कार्यक्रम: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग शहरी विधानसभा के गंजमंडी में आम...

भेंट-मुलाकात कार्यक्रम: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग शहरी विधानसभा के गंजमंडी में आम जनता को कई विकास कार्यो की दी सौगात… 

  • बोरसी और पटरीपार में खुलेगा आत्मानंद स्कूल 
  • जेल तिराहा से मिनी माता चौक तक बनेगी फोरलेन सड़क 
  • नगर निगम दुर्ग के कार्यालय भवन का होगा निर्माण
  • बेडमिन्टन कोर्ट व खेल मैदानों का होगा उन्नयन 

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान आज दुर्ग शहरी विधानसभा के गंजमंडी पहुंचे। उन्होंने गंजमंडी में क्षेत्र के विकास के लिए कई विकास कार्यो की सौगात दी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने घोषणा की कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए बोरसी और पटरीपार में आत्मानंद स्कूल खोला जाएगा। उन्होंने नगर निगम दुर्ग के कार्यालय भवन का निर्माण और विधानसभा के विभिन्न वार्डाे में बेडमिन्टन कोर्ट व खेल मैदानों का उन्नयन कराने की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि जेल तिराहा से मिनी माता चौक तक फोरलेन सड़क और बघेरा में ब्रह्मकुमारी आश्रम के सामने सड़क निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ उन्होंने मुक्तिधाम का उन्नयन व निर्माण कराने, इंदिरा मार्केट का संधारण कार्य कराने, मटन-मछली मार्केट का पुनर्निर्माण, लाल बहादुर शास्त्री शाला भवन का निर्माण, शहर के बाह्य क्षेत्र में पाईप लाइन का विस्तार कराने, शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों का संधारण सहित बाह्य विकास क्षेत्र में सड़क, नाली व विद्युत सुविधा का विस्तार कराने की भी घोषणा की।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular