Tuesday, November 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़भेंट-मुलाकात कार्यक्रम: पश्चिम विधानसभा में बीएसयूपी कालोनियों में पेयजल, सीवरेज की व्यवस्था...

भेंट-मुलाकात कार्यक्रम: पश्चिम विधानसभा में बीएसयूपी कालोनियों में पेयजल, सीवरेज की व्यवस्था होगी दुरूस्त…

  • रायपुरा स्कूल का स्वामी आत्मानंद विद्यालय के रूप में होगा उन्नयन
  • मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने की महत्वपूर्ण घोषणा, नागरिकों से चर्चा कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की ली जानकारी

रायपुर: भेंट मुलाकात कार्यक्रम के अवसर पर पश्चिम विधानसभा में गुढ़ियारी स्थित सीएसईबी ग्राउंड में आमजनों से चर्चा कर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पश्चिम विधानसभा में बीएसयूपी कालोनियों में सीवरेज, पेयजल, मरम्मत कार्य आदि की सुविधाओं के साथ ही रायपुरा स्थित पंडित गिरिजाशंकर मिश्र हायर सेकेंडरी स्कूल को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में उन्नयन की घोषणा की। इस मौके पर कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम विधानसभा विधायक श्री विकास उपाध्याय, रायपुर नगर निगम के महापौर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारीगण उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 121 करोड़ 53 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया। लोकार्पित होने वाले कार्यों में 118 करोड़ रुपए के कार्यों के साथ ही 3 करोड़ रुपए के भूमिपूजन कार्यों की सौगात भी शामिल है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नागरिकों से योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की और हितग्राहियों से पूछा कि उन्हें योजनाओं का लाभ किस तरह से मिल रहा है।

मुख्यमंत्री ने इसकी शुरूआत राशन कार्ड से की। राजेश्वरी साहू ने बताया कि उनका राशन कार्ड तो बना है लेकिन बीपीएल का राशन कार्ड नहीं बना है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री को इस संबंध में पत्र लिखा है कि जनगणना और सर्वे जल्द कराएं ताकि सभी पात्र लोगों को लाभ दिया जा सके। तेलगु पारा की यशोदा साहू ने बताया कि चावल तो निःशुल्क मिलता है। शक्कर भी सस्ता है लेकिन रसोई गैस महंगा होने की वजह से चूल्हे से खाना बनाती हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि रसोई गैस की कीमतों का निर्धारण राज्य सरकार के स्तर पर नहीं होता।

सैजेस से हर साल बच रहे 50 हजार रुपए- मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्र-छात्राओं से भी बातचीत की। मोहबा बाजार स्थित सैजेस स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र अथर्व शर्मा ने कहा कि उनके अभिभावक प्राइवेट स्कूल में 50 हजार रुपए तक फीस देते थे। अब यहां निःशुल्क पढ़ाई हो रही है और पढ़ाई की व्यवस्था भी बहुत अच्छी है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। भुवन लाल यादव ने बताया कि उनके तीन बच्चे आत्मानंद स्कूल में पढ़ रहे हैं। उनका जाति प्रमाणपत्र भी बन गया है। एक छात्रा सुहाना पांडे ने मुख्यमंत्री से अपनी जिज्ञासा प्रगट की। सुहाना ने पूछा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल जैसी इतनी अच्छी योजना का विचार कैसे मन में आया।

18 हजार की दवा अब केवल 5 हजार में- निलय गुप्ता ने बताया कि पहले मुझे हर महीने 18 हजार रुपए की दवा लेनी पड़ती थी। जब से धन्वंतरी योजना के अंतर्गत जेनरिक दवा लेनी शुरू की। दवा केवल 5 हजार रुपए में ही मिल जाती है। मोबाइल मेडिकल यूनिट का लाभ लेने वाली हितग्राही दुर्गा यादव ने कहा कि हर पंद्रह दिन में मोबाइल मेडिकल यूनिट आती है। शुगर जांच कराती हूँ और दवा भी ले जाती हूँ। मोबाइल मेडिकल यूनिट की वजह से इलाज बहुत सुलभ हो गया है। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की हितग्राही शारदा मरकाम ने बताया कि इस योजना से बच्चे को अंडा, केला और गरम भोजन मिल रहा है। इससे बच्चे का वजन बहुत अच्छा हो गया है।

थैलीसीमिया से पीड़ित बालक के बोन मैरो ट्रांसप्लांट का पूरा खर्च उठाएगी सरकार- रवि गोस्वामी ने बताया कि उनका आठ साल का बेटा थेलीसीमिया से पीड़ित है और इसमें बोन मैरो ट्रांसप्लांट होना है। इसमें 40 लाख का खर्च है। 18 लाख मिल गये हैं। यदि शेष राशि भी सरकार दे दे तो आसानी से यह काम हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चे के इलाज का पूरा खर्च शासन द्वारा वहन किया जाएगा।

आनलाइन अनुज्ञा से आसान हो गया काम- तुषार ठाकुर ने बताया कि भवन अनुज्ञा के लिए आनलाइन आवेदन किया था। तुरंत काम हो गया। पहले इसके लिए बहुत घूमना पड़ता था। आवास नियमितिकरण योजना से लाभान्वित मोहित साहू ने बताया कि मैंने नियमितिकरण का फार्म भरा है और यह स्वीकृत हो गया है। नियमितिकरण की योजना लाकर आपकी सरकार ने बहुत अच्छा कार्य किया है।

90 हजार रुपए का गोबर बेच चुकी है बलजीत कौर- टाटीबंध निवासी बलजीत कौर ने बताया कि वे 90 हजार रुपए का गोबर बेच चुकी हैं। गोधन न्याय योजना के चलते उनका डेयरी व्यवसाय और समृद्ध हो गया है। उन्होने मुख्यमंत्री से गोबर का क्रय दर बढ़ाने के लिए आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए उन्हें कहा कि आप भी दूध का दाम कम कर दें, ग्राहकों को लाभ होगा।

बरसों बाद मैं फुगड़ी खेली बहुत आनंद आया- मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के प्रतिभागियों से भी बातचीत की। केंदा सोनकर ने  बताया कि वे गेड़ी दौड़ा, लंबी दौड़ में प्रथम आई हूँ। बरसों बाद फुगड़ी खेली। बहुत आनंद आया। अपने परंपरागत खेलों को आरंभ कर मुख्यमंत्री ने बहुत अच्छी पहल की है। एक स्कूली शिक्षिका ने बताया कि ओलंपिक खेलों के माध्यम से हमारा बचपन वापस आ गया।

मुख्यमंत्री की घोषणाएं- रायपुर पश्चिम विधानसभा में बीएसयूपी कालोनियों में सीवरेज, पेयजल की व्यवस्था और मरम्मत के कार्य की घोषणा मुख्यमंत्री ने की। पंडित गिरिजाशंकर मिश्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रायपुरा को स्वामी आत्मानंद स्कूल में उन्नयन करने की घोषणा की। इसके साथ ही 2 नये श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर, 4 उपयुक्त स्थलों में हाई मास्ट लाइट, ठक्कर बापा वार्ड क्रमांक 17 में नवीन पानी टंकी का निर्माण, शशिबाला स्कूल के लिए नवीन स्कूल भवन का निर्माण, विधानसभा क्षेत्र में 5 नये आंगनबाड़ी केंद्र, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए कोटा स्टेडियम या अन्य किसी उपयुक्त स्थल का चयन कर लाइब्रेरी प्रारंभ करने की घोषणा की। कोटा में विद्युत शवदाह गृह स्थापना की घोषणा भी की।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular