Sunday, January 11, 2026

              महबूबा मुफ्ती ने केंद्र पर बोला हमला, दिल्ली ब्लास्ट पर कहा- कश्मीर की परेशानी लाल किले के सामने गूंजी, सरकार का वादा था- जम्मू-कश्मीर सुरक्षित होगा, दिल्ली ही खतरे में आ गई

              श्रीनगर: पीडीपी चीफ और जम्मू कश्मीर की पूर्व CM महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि 10 नवंबर को लाल किले पर हुआ विस्फोट देश भर में बढ़ती असुरक्षा की भावना और जम्मू-कश्मीर में केंद्र की नीतियों की विफलता को दिखाता है।

              महबूबा ने कहा- आपने दुनिया को बताया कि कश्मीर में सब कुछ ठीक है, लेकिन कश्मीर की परेशानी लाल किले के सामने गूंज रही हैं। आपने जम्मू-कश्मीर को सुरक्षित बनाने का वादा किया था, लेकिन उसे पूरा करने के बजाय, आपकी नीतियों ने दिल्ली को असुरक्षित बना दिया है।

              दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास 10 नवंबर की शाम कार ब्लास्ट हुआ था। जिसमें पुलवामा के रहने वाले डॉ. उमर ने खुद को विस्फोटक समेत उड़ा दिया था। इस हमले में 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि 20 से ज्यादा घायल हैं।

              दिल्ली, हरियाणा, जम्मू कश्मीर और यूपी पुलिस समेत NIA, NSG, ED इस व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल की जांच कर रही हैं। अब तक इस मॉड्यूल से जुड़े 6 डॉक्टरों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

              महबूबा के बयान की बड़ी बातें…

              • हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करके वोट तो मिल सकते हैं, लेकिन देश किस दिशा में जा रहा है।दिल्ली के लोग शायद यह सोचते हैं कि जितना ज्यादा हिंदू-मुस्लिम विभाजन होगा, उतना ही खून-खराबा होगा, उतने ही ज्यादा वोट उन्हें मिलेंगे। मुझे लगता है कि उन्हें दोबारा सोचना चाहिए। देश कुर्सी से कहीं बड़ा है।
              • मैं ऐसा करने वाले युवाओं से फिर कहना चाहती हूं कि आप जो कर रहे हैं वह हर तरह से गलत है। यह न केवल आपके लिए, बल्कि आपके परिवार, जम्मू-कश्मीर और पूरे देश के लिए भी खतरनाक है। आप इतना बड़ा जोखिम इसलिए उठा रहे हैं क्योंकि आप अपने प्रियजन की जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं। कई निर्दोष लोगों की जिंदगी दांव पर लगी है।

              BJP बोली- आतंकवादी बचाओ गिरोह काम पर लगा

              भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोमवार को महबूबा मुफ्ती की दिल्ली कार ब्लास्ट पर उनके बयान की आलोचना की। उन्होंने कहा कि ‘आतंकवादी बचाओ गिरोह’ फिर से काम पर लग गया है। ये वही महबूबा मुफ्ती हैं जिन्होंने बुरहान वानी और अन्य आतंकवादियों को निर्दोष बताया था।

              उन्होंने कहा कि मुफ्ती और कुछ दूसरे विपक्षी नेता राजनीतिक फायदा के लिए आतंकवाद को सामान्य दिखाने और उसका बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं। मुफ्ती का बयान कोई नई बात नहीं हैं, बल्कि यह उसी तुष्टिकरण वाली सोच का हिस्सा है, जो पहले पी. चिदंबरम और अबू आजमी जैसे नेता भी दिखा चुके हैं।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories