Monday, January 12, 2026

              मेक्सिको: इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान प्राइवेट जेट दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोगों की मौत, 3 लापता, फुटबॉल ग्राउंड पर लैंडिंग की कोशिश में विमान फैक्ट्री की छत से टकराया

              मेक्सिको: मंगलवार को इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान एक प्राइवेट जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 3 लापता हैं।

              हादसे का शिकार हुआ प्राइवेट प्लेन सोमवार को अकापुल्को से तोलुका एयरपोर्ट जा रहा था। इसी दौरान प्लेन में तकनीकी खराबी आ गई और इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान सैन मातेओ एटेंको इलाके में एक फैक्ट्री से टकरा गया।

              प्राइवेट जेट के क्रैश की 3 तस्वीरें…

              मेक्सिको में मंगलवार को इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान एक प्राइवेट जेट फैक्ट्री से टकरा गया।

              मेक्सिको में मंगलवार को इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान एक प्राइवेट जेट फैक्ट्री से टकरा गया।

              क्रैश के बाद फैक्ट्री में आग लग गई, जिसके बाद फैक्ट्री के अंदर फंसे 130 लोगों को निकाला गया।

              क्रैश के बाद फैक्ट्री में आग लग गई, जिसके बाद फैक्ट्री के अंदर फंसे 130 लोगों को निकाला गया।

              हादसे के बाद फायर फाइटर मौके पर पहुंची और आग बुझाया।

              हादसे के बाद फायर फाइटर मौके पर पहुंची और आग बुझाया।

              फैक्ट्री की मेटल छत से टकराया

              विमान ने एक फुटबॉल ग्राउंड पर लैंडिंग की कोशिश की, लेकिन पास की एक फैक्ट्री की मेटल छत से टकरा गया, जिससे आग लग गई। आग बुझाने के लिए इलाके के करीब 130 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

              शुरुआती रिपोर्ट्स में इंजन में खराबी होने की बात कही जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि प्लेन में 8 पैसेंजर्स और 2 क्रू मेंबर सवार थे। अब तक 7 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। अन्य तीन की तलाश जारी है।

              मेक्सिको के सिविल प्रोटेक्शन कोऑर्डिनेटर एड्रियन हर्नांडेज ने दुर्घटना के बारे में जानकारी दी। हादसा मेक्सिको सिटी से लगभग 50 किलोमीटर पश्चिम में स्थित सैन माटेओ एटेंको में हुआ, जो एक इंडस्ट्रियल एरिया है। विमान ने मेक्सिको के प्रशांत तट पर स्थित अकापुल्को से उड़ान भरी थी।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories