Wednesday, July 9, 2025

मोदी को ब्राजील का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ से सम्मानित हुए, अबतक 26 इंटरनेशनल अवॉर्ड मिले; PM बोले- 5 साल में आपसी ट्रेड ₹1.70 लाख करोड़ करने का टारगेट

ब्राजीलिया: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगलवार को ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ से सम्मानित किया।

यह पुरस्कार पीएम मोदी को भारत-ब्राजील के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और ग्लोबल मंचों पर सहयोग बढ़ाने के लिए दिया गया।

मई 2014 में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद से पीएम मोदी को किसी विदेशी सरकार की तरफ से दिया गया यह 26वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील के राजकीय दौरे पर हैं। वे मंगलवार को राजधानी ब्राजीलिया में अल्वोराडा पैलेस (राष्ट्रपति निवास) पहुंचे। राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने उनका स्वागत किया।

भारत और ब्राजील के विदेश मंत्रियों ने कई समझौते (MoU) पर साइन किए।

भारत और ब्राजील के विदेश मंत्रियों ने कई समझौते (MoU) पर साइन किए।

5 साल में 20 अरब डॉलर के आपसी ट्रेड का टारगेट

पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें ब्राजील का सर्वोच्च सम्मान मिलना 140 करोड़ भारतीयों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि दोनों देशों ने अगले पांच साल में द्विपक्षीय व्यापार को 20 अरब डॉलर (1.70 लाख करोड़ रुपए) तक ले जाने का टारगेट रखा है।

पीएम मोदी ने मजाकिया अंदाज में कहा- फुटबॉल ब्राजील की आत्मा है, तो क्रिकेट भारतीयों का जुनून। चाहे गेंद बाउंड्री पार जाए या गोलपोस्ट में, 20 अरब डॉलर की साझेदारी मुश्किल नहीं है।” उन्होंने एनर्जी सेक्टर में बढ़ते सहयोग पर जोर देते हुए कहा कि पर्यावरण और क्लीन एनर्जी दोनों देशों की प्राथमिकता है।

पीएम मोदी ने COP 30 बैठक के लिए राष्ट्रपति लूला को बधाई दी। उन्होंने डिफेंस सेक्टर में बढ़ते सहयोग को आपसी विश्वास का प्रतीक बताया और कहा कि दोनों देश अपनी डिफेंस सेक्टर को एकजुट करने की कोशिश जारी रखेंगे।

मोदी के स्टेट विजिट की 7फुटेज…

पीएम मोदी को ब्राजील के घुड़सवार दल ने एस्कॉर्ट किया।

पीएम मोदी को ब्राजील के घुड़सवार दल ने एस्कॉर्ट किया।

राष्ट्रगान के दौरान पीएम मोदी के साथ ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा और उनकी पत्नी रोसांगला डी सिल्वा।

राष्ट्रगान के दौरान पीएम मोदी के साथ ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा और उनकी पत्नी रोसांगला डी सिल्वा।

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने पीएम मोदी को गले लगाया।

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने पीएम मोदी को गले लगाया।

अल्वोराडा पैलेस में पीएम मोदी को सलामी दी गई।

अल्वोराडा पैलेस में पीएम मोदी को सलामी दी गई।

परेड के बाद पीएम मोदी को सलामी देते हुए ब्राजील के सैनिक।

परेड के बाद पीएम मोदी को सलामी देते हुए ब्राजील के सैनिक।

राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी के स्वागत में शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति दी गई।

राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी के स्वागत में शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति दी गई।

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा के साथ हाथ मिलाते भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर।

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा के साथ हाथ मिलाते भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर।

ब्राजीलिया में मोदी का इंडियन क्लासिकल डांस से स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स समिट में शामिल होने के बाद मंगलवार की सुबह ( भारतीय समयानुसार) रियो डी जनेरियो से ब्राजील की राजधानी ब्राजीलिया पहुंचे थे। यहां पर उनका स्वागत शिव तांडव स्तोत्र और भारतीय शास्त्रीय नृत्य से किया गया था।

भारतीय PM 2 जुलाई से 10 जुलाई तक 5 देशों की यात्रा पर हैं। अब तक वे घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना का दौरा कर चुके हैं। फिलहाल वे ब्राजील दौरे पर हैं और यहां से नामीबिया जाएंगे।

मोदी के ब्राजीलिया विजिट की 4 तस्वीरें…

पीएम मोदी मंगलवार सुबह ब्राजीलिया एयरपोर्ट पर उतरे। यहां पर रक्षा मंत्री जोस म्यूसियो मॉन्टेरो फिल्हो ने उनका स्वागत किया।

पीएम मोदी मंगलवार सुबह ब्राजीलिया एयरपोर्ट पर उतरे। यहां पर रक्षा मंत्री जोस म्यूसियो मॉन्टेरो फिल्हो ने उनका स्वागत किया।

पीएम मोदी के स्वागत में बड़ी संख्या में लोग एयरपोर्ट पर मौजूद थे।

पीएम मोदी के स्वागत में बड़ी संख्या में लोग एयरपोर्ट पर मौजूद थे।

ब्राजीलिया एयरपोर्ट पर बटाला मुंडो बैंड ने अपनी शानदार संगीत प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। यह बैंड सांबा-रेगे परंपरा को प्रचारित करने के लिए लोकप्रिय है।

ब्राजीलिया एयरपोर्ट पर बटाला मुंडो बैंड ने अपनी शानदार संगीत प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। यह बैंड सांबा-रेगे परंपरा को प्रचारित करने के लिए लोकप्रिय है।

ब्राजीलिया में स्थानीय कलाकारों ने सोमवार को पीएम मोदी का स्वागत शिव तांडव स्तोत्र से किया।

ब्राजीलिया में स्थानीय कलाकारों ने सोमवार को पीएम मोदी का स्वागत शिव तांडव स्तोत्र से किया।

PM मोदी के सम्मान में रंग-बिरंगे परिधानों में सजे कलाकारों ने पारंपरिक सांबा रेगे नृत्य की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर इसकी सराहना भी की। पीएम मोदी ने कहा कि यह प्रस्तुति ब्राजील के समृद्ध विरासत को दर्शाती है।

PM मोदी कल जलवायु सम्मेलन में शामिल हुए

PM मोदी ने इससे पहले सोमवार को ब्रिक्स सम्मेलन में पर्यावरण, जलवायु सम्मेलन (COP-30) और वैश्विक स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि लोगों और धरती का स्वास्थ्य एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है।

मोदी ने कहा- कोरोना महामारी ने दिखा दिया कि बीमारी किसी पासपोर्ट या वीजा की मोहताज नहीं होती और इसका समाधान भी सबको मिलकर ही निकालना होता है। इसलिए, हमें अपने ग्रह को स्वस्थ रखने के लिए मिलकर कोशिश करनी होगी।

ब्रिक्स देशों ने पहलगाम हमले की निंदा की

BRICS देशों ने रविवार को 17वें BRICS सम्मेलन में 31 पेज और 126 पॉइंट वाला एक जॉइंट घोषणा पत्र जारी किया। इसमें पहलगाम आतंकी हमले और ईरान पर इजराइली हमले की निंदा की गई।

इससे पहले 1 जुलाई को भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया की मेंबरशिप वाले QUAD (क्वाड) ग्रुप के विदेश मंत्रियों की बैठक में भी पहलगाम हमले की निंदा की गई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समिट में कहा कि पहलगाम आतंकी हमला सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी इंसानियत पर चोट है। आतंकवाद की निंदा हमारा सिद्धांत होना चाहिए, सुविधा नहीं। इसके साथ ही उन्होंने एक नई विश्व व्यवस्था की मांग उठाई।

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने BRICS से जुड़ने की इच्छा रखने वाले नए देशों पर एक्स्ट्रा 10% टैरिफ का ऐलान किया है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img