Tuesday, July 1, 2025

मोहला: नवनिर्मित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भवन का संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी ने किया शुभारंभ…

मोहला: संसदीय सचिव श्री इंद्र शाह मंडावी ने आज मानपुर में नवनिर्मित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय का अपने कर कमलों से शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मानपुर में नवनिर्मित अनुविभागीय राजस्व कार्यालय का शुभारंभ होने से क्षेत्र की जनता को राजस्व से संबंधित मामलों के निपटारा करने में सहूलियत  होगी। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा लगातार नवनिर्मित जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में विकास के कार्य को धरातल पर कराया जा रहा है।क्षेत्र में अनेकों विकास के कार्य होने से जनता को इन संसाधनों और सुविधाओं का लाभ मिलने लगा है। उन्होंने कहा कि जिला गठन के उपरांत तेजी से क्षेत्र की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य किया जा रहे हैं। इस दौरान मानपुर जनपद अध्यक्ष श्री दिनेश मंडावी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती राधिका अंधारे, सरपंच श्री हरीश लाटिया, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मानपुर अमित नाथ योगी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मोहम्मद हनीश, एसडीओ हाउसिंग बोर्ड श्री सुशील लहरे, एवं अन्य अधिकारीगण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


                              Hot this week

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ में लॉजिस्टिक हब बनाने पर निजी निवेशकों को मिलेगा 140 करोड़ तक अनुदान

                              मंत्रिपरिषद ने लॉजिस्टिक्स नीति 2025 को दी मंजूरीरायपुर: मुख्यमंत्री...

                              रायपुर : वाहन चालक भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ

                              रायपुर: वनमंडल बलौदाबाजार ने वाहन चालक और भारी वाहन...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img