कोरबा (BCC NEWS 24): मिसेस इंडिया छत्तीसगढ़ का आयोजन रायपुर के होटल बीडब्ल्यू कैनन में किया गया।जिसमें 8 शहरों की महिलाओं ने पहले खुद के शहर का क्राउन जीता उसके बाद छत्तीसगढ़ तक पहुंची , कोरबा की मिसेस अंशु गुप्ता में कोरबा में पहले मिसेस कोरबा का क्राउन जीता उसके बाद मिस इंडिया छत्तीसगढ़ रायपुर में मिसेस हसदेव का टैग जीतकर कोरबा का नाम रोशन किया।
मिसेस अंशु गुप्ता ने बताया कार्यक्रम से पहले 1 दिन के ग्रूमिंग वर्कशॉप दी गई जिसके बाद उन्हें ब्राइडल , छत्तीसगढ़ी , और वेस्टर्न राउंड को पार करके क्वेश्चन राउंड तक टॉप फाइव पहुंची । जिसमें उन्हें मैसेज हसदेव का टैग दिया गया आगे बताते हुए उन्होंने बताया कि कोरबा से कविता सोनी ने उनकी ग्रूमिंग करके साथ ही उनका मनोबल काफी बढ़ाया जिससे वह यहां तक पहुंच सकी बहुत कोरबा से और भी पार्टिसिपेट गए थे मगर मेरा उस बड़े मंच तक पहुंचकर इस टैक को लेकर आने पर मेरे पूरे परिवार और दोस्त बहुत खुश हैं मैं आगे लगातार कोशिश करती रहूंगी अपने आत्मविश्वास को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रम में अपना सहयोग देते रहूं।
