Tuesday, July 1, 2025

मुकेश अंबानी ने कतर में ट्रम्प से की मुलाकात, अमेरिका-कतर में ₹100 लाख करोड़ की डील हुई, आज UAE के दौरे पर रवाना होंगे अमेरिकी राष्ट्रपति

दोहा: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से बुधवार को कतर में भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने हाथ भी हिलाया। मुकेश अंबानी कुछ देर रुककर ट्रम्प से बात करते हुए भी नजर आए।

इससे पहले कल रात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और कतर के अमीर शेख तामिन बिन हमद अल-थानी के बीच बुधवार को दोहा में 1.2 ट्रिलियन डॉलर (करीब 100 लाख करोड़ रुपए) की अलग-अलग डील हुई।

व्हाइट हाउस के मुताबिक इसमें दोनों देशों के बीच 243 अरब डॉलर (करीब 20 लाख करोड़ रुपए) की फाइनेंशियल डील भी शामिल है।

इस फाइनेंशियल डील में कतर एयरवेज द्वारा बोइंग विमानों की खरीद, हथियारों की खरीद, नेचुरल गैस और क्वांटम टेक्नोलॉजी से जुड़े सौदे शामिल हैं।

कतर एयरवेज ने बोइंग और जीई एयरोस्पेस के साथ 210 मेड इन अमेरिका ‘बोइंग 787 ड्रीमलाइनर’ और ‘777X’ विमानों की खरीद का समझौता किया। इसकी वैल्यू 96 अरब डॉलर (करीब 8 लाख करोड़ रुपए) है।

ट्रम्प और कतर के बीच 100 लाख करोड़ रुपए की अलग-अलग डील हुईं।

ट्रम्प और कतर के बीच 100 लाख करोड़ रुपए की अलग-अलग डील हुईं।

अमेरिका और कतर में 4 प्रमुख समझौते

  • कतर एयरवेज का बोइंग और जीई एयरोस्पेस के साथ 210 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर और 777X विमान खरीद का समझौता।
  • कतर और अमेरिका के बीच MQ-9B ड्रोन की खरीद के लिए औपचारिक समझौता प्रक्रिया पूरी। इसकी वैल्यू 2 अरब डॉलर है।
  • दोनों देशों ने रक्षा सहयोग को बढ़ाने के लिए एक औपचारिक दस्तावेज पर सहमति जताई।
  • अमेरिका और कतर आपसी सहयोग मजबूत करने के लिए एक जॉइंट डिक्लेरेशन पर सहमत।

ट्रम्प के कतर दौरे की फुटेज…

ट्रम्प के विमान को कतर के लड़ाकू विमानों ने एयर स्पेस में एंटर करने के बाद एस्कॉर्ट किया।

ट्रम्प के विमान को कतर के लड़ाकू विमानों ने एयर स्पेस में एंटर करने के बाद एस्कॉर्ट किया।

कतर के अमीर खुद एयरपोर्ट पर ट्रम्प को रिसीव करने पहुंचे थे।

कतर के अमीर खुद एयरपोर्ट पर ट्रम्प को रिसीव करने पहुंचे थे।

ट्रम्प की गाड़ी के पीछे कतर पुलिस लाल रंग की टेस्ला साइबरट्रक से प्रोटेक्शन दे रही थी।

ट्रम्प की गाड़ी के पीछे कतर पुलिस लाल रंग की टेस्ला साइबरट्रक से प्रोटेक्शन दे रही थी।

कतर में राष्ट्रपति ट्रम्प के काफिले का स्वागत करते ऊंटों पर सवार लोगों की लंबी कतार।

कतर में राष्ट्रपति ट्रम्प के काफिले का स्वागत करते ऊंटों पर सवार लोगों की लंबी कतार।

अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत समारोह हुआ। उनके साथ कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत समारोह हुआ। उनके साथ कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी हैं।

कतर राजपरिवार ने ट्रम्प के लिए स्टेट डिनर का आयोजन किया। इस डिनर में भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी भी शामिल हुए।

कतर राजपरिवार ने ट्रम्प के लिए स्टेट डिनर का आयोजन किया। इस डिनर में भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी भी शामिल हुए।


                              Hot this week

                              रायपुर : कृषि अभियांत्रिकी एवं फूड टेक्नोलॉजी में प्रवेश प्रारंभ

                              आवेदन की अंतिम तिथि 3 जुलाई तक रायपुर: इंदिरा गांधी...

                              रायपुर : धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान बनी जनजातीय सशक्तिकरण की मिसाल

                              2340 नागरिकों को मिला आधार समाधानआदिवासी अंचलों में डिजिटल...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img