Saturday, March 29, 2025
Homeछत्तीसगढ़मुंबई: एक्टर सोनू सूद की पत्नी रोड एक्सीडेंट में बाल-बाल बचीं, मुंबई-नागपुर...

मुंबई: एक्टर सोनू सूद की पत्नी रोड एक्सीडेंट में बाल-बाल बचीं, मुंबई-नागपुर हाईवे पर ट्रक से टकराई कार, एयरपोर्ट से लौटते वक्त हुआ हादसा

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद एक बड़ी कार दुर्घटना में बाल-बाल बचीं। ये हादसा 24 मार्च को मुंबई-नागपुर हाईवे पर हुआ था। सोनाली अपनी बहन और भांजे के साथ ट्रैवल कर रही थीं। गाड़ी सोनाली के भांजे चला रहा थे। एक्सीडेंट में सोनाली और उनके भांजे को गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद दोनों को नागपुर के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, सोनाली की बहन को मामूली चोट लगी है।

इस गाड़ी में सोनाली सूद अपनी बहन और भांजे के साथ मौजूद थीं

इस गाड़ी में सोनाली सूद अपनी बहन और भांजे के साथ मौजूद थीं

एक्सीडेंट की खबर मिलते ही सोनू पत्नी के पास नागपुर पहुंच गए। एएनआई से बात करते हुए एक्टर ने अपनी पत्नी की हेल्थ स्टेट्स के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा,’अब वह ठीक हैं। चमत्कार है कि वो बच गई हैं। ओम साई राम।’

हादसे के बारे में बात करते हुए सोनू से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि सोनाली और उनका भांजा बहन को एयरपोर्ट से पिक करके लौट रहे थे। तभी आगे वाली कार ने टर्न लिया और सामने एक ट्रक आ गई। उनका भांजा ब्रेक लगाता उससे पहले टक्कर हो गई।

सोनू सूद ने सोनाली से साल 1996 में शादी की थी। दोनों की लव मैरिज थी। सोनू सोनाली से पहली बार नागपुर में मिले थे। दोनों के दो बेटे हैं, जिनका नाम आयन और इशांत है। सोनाली के पास एमबीए की डिग्री है और वो पेशे से प्रोड्यूसर हैं। वो एक्टर की फिल्म ‘फतेह’ की प्रोड्यूसर रही हैं।

सोनू की वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार उन्हें फिल्म ‘फतेह’ में ही देखा गया था। एक्टर कोविड के बाद से अपने सोशल वर्क के लिए लोगों के बीच ज्यादा पॉपुलर हैं।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular