Tuesday, September 16, 2025

मुंबई: कस्टम डिपार्टमेंट ने एयरपोर्ट पर 8 करोड़ की ड्रग्स जब्त, 4 पैसेंजर्स के सामान से 8kg गांजा मिला, बैंकॉक से आई 2 फ्लाइट्स पर कार्रवाई

मुंबई: मुंबई कस्टम डिपार्टमेंट के एविएशन अधिकारियों ने 8 करोड़ रुपए की हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) जब्त की है। यह कार्रवाई 29 और 30 जुलाई को हुई। इसमें 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

कस्टम ऑफिसर ने छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आई फ्लाइट नंबर वीजी760 से तीन संदिग्ध पैसेंजर्स को रोका था। इनके सामान की जांच के दौरान 1.990kg गांजा मिला, जिसकी बाजार में करीब 2 करोड़ रुपए की कीमत है।

मुंबई एयरपोर्ट के ही एक दूसरे मामले में बैंकॉक की फ्लाइट नंबर 6E1060 से एक पैसेंजर के पास 6.22kg गांजा बरामद किया। इसकी बाजार कीमत 6 करोड़ रुपए है। दोनों मामलों ने एविएशन अधिकारियों ने 8 करोड़ की ड्रग्स जब्त की है।

बैग के अंदर काले और पारदर्शी वैक्यूम सील पैकेट्स में छिपा रखे थे।

बैग के अंदर काले और पारदर्शी वैक्यूम सील पैकेट्स में छिपा रखे थे।

चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने इन गांजे के पैकेट्स को ट्रॉली बैग के अंदर काले और पारदर्शी वैक्यूम सील पैकेट्स में छिपा रखा था। सभी यात्रियों को NDPS धारा, 1985 के अंतर्गत अरेस्ट कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

तस्कर समुद्र में ड्रग्स फेंककर अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भाग निकले थे।

तस्कर समुद्र में ड्रग्स फेंककर अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भाग निकले थे।

गुजरात से 1800 करोड़ की जब्त हुई थी

करीब चार महीने पहले गुजरात में इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) ने 300 किलो ड्रग्स जब्त की थी, जिसकी कीमत करीब 1,800 करोड़ रुपए है। गुजरात एंटी-टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) और कोस्ट गार्ड ने 12-13 अप्रैल की रात ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत पोरबंदर से 190 किमी दूर समुद्र से ड्रग्स की खेप को पकड़ा है।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories