मुंबई: रिलायंस जियो का IPO अगले साल जून तक आएगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और MD मुकेश अंबानी ने 48वीं एनुअल जनरल मीटिंग में इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा ये आईपीओ अगले साल जून तक आएगा। यह IPO ग्लोबल स्तर पर शेयरहोल्डर्स के लिए वैल्यू अनलॉक करेगा।
इसके अलावा AGM में तीन अन्य बड़े ऐलान भी किए गए। रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट बिजनेस रिलायंस इंडस्ट्रीज की डायरेक्ट सब्सिडियरी बनेगा। वहीं सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस इंटेलिजेंस बनाने का ऐलान किया गया। AI के लिए मेटा और गूगल के साथ पार्टनरशिप भी की है।
AGM में AI रेडी क्लाउड पीसी की घोषणा
रिलायंस जियो ने अपने हाई-परफॉर्मेंस पर्सनल कंप्यूटरों की लॉन्चिंग की घोषणा की। ये टीवी या किसी अन्य स्क्रीन को एक AI-रेडी सिस्टम में बदलने में सक्षम हैं। यह डिवाइस यूजर्स को डेस्कटॉप या लैपटॉप खरीदे बिना एडवांस्ड कंप्यूटिंग सर्विसेज तक पहुंचने की सुविधा देता है।
जियो सेट-टॉप बॉक्स के साथ कीबोर्ड जोड़कर, ग्राहक अपने टीवी को एक पीसी में बदल सकते हैं, जो सीधे जियो के क्लाउड सर्वर से चलता है। यह मॉडल स्टोरेज और कंप्यूटिंग पावर को रिमोटली स्केल करने की सुविधा देता है, जिससे हार्डवेयर अपग्रेड की जरूरत खत्म होगी।
जियो पाइपलाइन में नई लॉन्चिंग
- RIYA: कंटेंट पर वॉइस सर्च
- वॉइस प्रिंट: भारतीय भाषाओं में AI डबिंग + लिप सिंक
- JioLenZ: पर्सनलाइज्ड व्यूइंग ऑप्शंस
- MaxView 3.0: मल्टी-एंगल, मल्टी-लैंग्वेज इमर्सिव क्रिकेट अनुभव
फ्री डेटा और कॉलिंग सर्विस से 2016 में लॉन्च हुआ था जियो
रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड यानी, जियो की शुरुआत 2016 में हुई थी। कंपनी की शुरुआत ने भारत के डिजिटल नेटवर्किंग सिस्टम बड़ा सपोर्ट दिया। जियो भारत में सबसे बड़ा मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर होने के साथ दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा टेलीकॉम ऑपरेटर भी है।
फ्री डेटा और कॉलिंग ऑफर के जियो के प्लान से एयरटेल और वोडाफोन जैसे बड़े प्लेयर्स को टक्कर मिली। कंपनी ने 4G सर्विसेज के साथ शुरुआत की और 2022 के अंत तक 5G भी देना शुरू कर दिया। आज जियो 6G टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है।

1 सितंबर 2016 को रिलायंस इंडस्ट्रीज की AGM में मुकेश अंबानी ने जिओ लॉन्च करने की घोषणा की थी।
AI के लिए मेटा और गूगल के साथ पार्टनरशिप का ऐलान
मुकेश अंबानी ने कहा- मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमने अपने पुराने साथी गूगल के साथ मिलकर AI के क्षेत्र में एक गहरी और व्यापक साझेदारी की है।
इस पार्टनरशिप के जरिए, हम रिलायंस की भारत-व्यापी काम करने की ताकत और विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की क्षमता को गूगल की क्लाउड और AI टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ रहे हैं।
इसका मकसद यह है कि भारत में डेवलपर्स, स्टार्टअप्स और बड़ी कंपनियां तेजी से नए आइडिया पर काम कर सकें और देश के हर कोने तक पहुंच सकें।

गूगल और रिलायंस ने मिलकर रिलायंस के सभी बिजनेस एनर्जी और रिटेल से लेकर टेलीकॉम और फाइनेंशियल सर्विसेज तक को AI की मदद से बदलने के लिए पार्टनरशिप की है।
अंबानी बोले- मेटा के साथ मिलकर हम एक खास वेंचर बना रहे
मेटा के साथ पार्टनरशिप पर अंबानी ने कहा- ‘आज मैं Meta के साथ मिलकर भारत के लिए एक खास AI जॉइंट वेंचर की घोषणा करके खुश हूं। हम ओपन-सोर्स AI की ताकत को रिलायंस के एनर्जी, रिटेल, टेलीकॉम, मीडिया और मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों की गहरी समझ के साथ जोड़ना चाहते हैं। इसलिए, मेटा के साथ मिलकर हम एक खास वेंचर बना रहे हैं, जो भारत के लिए सॉवरेन और एंटरप्राइज-रेडी AI लेकर आएगा।’

मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने कहा- मेटा और रिलायंस मिलकर इंडियन बिजनेसेज को ओपन-सोर्स AI मॉडल्स देने जा रहे हैं, ताकि उनका काम और रफ्तार पकड़े।
रिलायंस रिटेल: RIL की डायरेक्ट सब्सिडियरी बनेगा प्रोडक्ट बिजनेस
AGM में ऐलान किया गया कि रिलायंस रिटेल का कंज्यूमर प्रोडक्ट्स बिजनेस RCPL अब रिलायंस इंडस्ट्रीज की डायरेक्ट सब्सिडियरी बन जाएगा।
रिलायंस रिटेल की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा- भारत का 2 ट्रिलियन डॉलर का कंज्यूमर मार्केट हर साल 8% से ज्यादा की रफ्तार से बढ़ रहा है।
देश के 35 करोड़ मिडिल-क्लास घरों की खरीदारी की ताकत 100 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है, जो प्रीमियम लेकिन किफायती ब्रांडेड प्रोडक्ट्स की मांग को बढ़ा रही है।
AGM में बताया गया कि अगले 5 साल में रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड सबसे तेजी से 1 लाख करोड़ रुपए का रेवेन्यू हासिल करने वाली कंज्यूमर ब्रांड्स कंपनी बनेगी।
ईशा अंबानी ने कहा, “हमारा लंबे समय का लक्ष्य है कि हम भारत की सबसे बड़ी FMCG कंपनी बनें और ग्लोबल स्तर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराएं।”
O2C और न्यू एनर्जी: न्यू एनर्जी बिजनेस बड़ा ग्रोथ ड्राइवर बनेगा
मुकेश अंबानी ने कहा- जैसे ही मैं भविष्य की ओर देखता हूं, मुझे लगता है कि हमारा O2C बिजनेस काफी ग्रोथ हासिल करेगा और स्थिर रिटर्न देगा, क्योंकि भू-राजनीतिक तनाव कम हो जाएगा। हम हाई-वैल्यू ग्रीन फ्यूल्स और केमिकल्स प्रोड्यूस करने के लिए अच्छी तरह तैयार हैं, जिनकी जरूरत भारत और दुनिया को पड़ेगी।
वहीं उन्होंने कहा- मुझे यकीन है कि हमारा न्यू एनर्जी बिजनेस आने वाले कई दशकों का बड़ा ग्रोथ ड्राइवर बनेगा। अगले 5-7 सालों में ये हमारे ऑयल-टू-केमिकल्स बिजनेस जितना बड़ा हो सकता है। स्केल, महत्वाकांक्षा और असर के लिहाज से, ये रिलायंस ने अभी तक जो कुछ किया है, उससे कहीं आगे निकल जाएगा।
एनर्जी कॉम्प्लेक्स टेस्ला गीगाफैक्ट्री से चार गुना बड़ा होगा
जामनगर में बन रहे धीरूभाई अंबानी गीगा एनर्जी कॉम्प्लेक्स के बारे में अनंत अंबानी ने बताया कि यह कॉम्प्लेक्स टेस्ला गीगाफैक्ट्री से चार गुना बड़ा होगा।
यह कॉम्प्लेक्स 4.4 करोड़ वर्ग फीट में फैला होगा। इसमें 34 लाख क्यूबिक मीटर कंक्रीट और 7 लाख टन स्टील का इस्तेमाल होगा।
50,000 से ज्यादा कर्मचारी इसे तेजी से बनाने के लिए काम कर रहे हैं और निर्माण में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है।

अनंत अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं।
मुकेश अंबानी के संबोधन की अन्य बड़ी बातें…
- AI हमारी पीढ़ी की कामधेनु गाय है और रिलायंस इंडस्ट्रीज इसे अपने ऊर्जा, रिटेल, टेलीकॉम और मनोरंजन बिजनेस में शामिल कर रही है।
- भारत अपनी जीडीपी को हर साल 10% की रफ्तार से बढ़ा सकता है, जिससे अगले दो दशकों में प्रति व्यक्ति आय 4-5 गुना हो सकती है।
- FY25 में रिलायंस इंडस्ट्रीज का कुल रेवेन्यू 10.71 लाख करोड़ रुपए रहा। नेट प्रॉफिट यानी, शुद्ध मुनाफा 81,309 करोड़ रुपए रहा।
- सरकारी खजाने में योगदान 2.10 लाख करोड़ रुपए रहा। मौजूदा कर्मचारी संख्या 6.8 लाख है, जो बढ़कर 10 लाख से अधिक हो जाएगी।
रिलायंस के शेयरों में 2% की गिरावट
रिलायंस के शेयर आज 2.16% की गिरावट के साथ 1356 रुपए पर बंद हुए। सुबह ये 1381 रुपए पर खुला और 1403 रुपए का हाई बनाया। दिन के कारोबार में इसने 1350 रुपए को लो बनाया। बीते 6 महीने में इसमें 15% से ज्यादा की तेजी देखी गई है।

भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर कंपनी है रिलायंस
रिलायंस भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर कंपनी है। ये अभी हाइड्रोकार्बन एक्सप्लोरेशन और प्रोडक्शन, पेट्रोलियम रिफाइनिंग और मार्केटिंग, पेट्रोकेमिकल्स, एडवांस मटेरियल और कंपोजिट, रिन्यूएबल एनर्जी, डिजिटल सर्विस और रिटेल सेक्टर में काम करती है।

(Bureau Chief, Korba)