Monday, April 28, 2025
Homeछत्तीसगढ़मुंबई: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 800 अंक चढ़कर 80,000 के पार...

मुंबई: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 800 अंक चढ़कर 80,000 के पार पहुंचा, निफ्टी भी 230 अंक ऊपर कर रहा कारोबार

मुंबई: शेयर बाजार में आज यानी 28 अप्रैल को तेजी है। सेंसेक्स करीब 800 अंक की तेजी के साथ 80,000 के पार कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 230 अंक की तेजी है, ये 24,260 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज बैंकिंग, मेटल और फार्मा शेयर्स में तेजी है। वहीं FMCG और IT शेयर्स दबाव में कारोबार कर रहे हैं।

एशियाई बाजारों में आज तेजी

  • जापान का निक्केई 182 अंक (0.51%) ऊपर 35,887 पर और कोरिया का कोस्पी 4 अंक (0.15%) की तेजी के साथ 2,550 पर कारोबार कर रहा है।
  • चीन का शंघाई कंपोजिट 3,300 पर फ्लैट कारोबार कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 0.07% की तेजी है, ये 21,995 पर कारोबार कर रहा है ।
  • 25 अप्रैल को अमेरिका का डाउ जोन्स 20 अंक (0.050%), नैस्डेक कंपोजिट 216 अंक (1.26%) और S&P 500 इंडेक्स 40 अंक (0.74%) चढ़कर बंद हुए।

बाजार में तेजी की 3 वजह:

  1. यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प की 90 दिनों की अस्थायी टैरिफ राहत से भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) की चर्चाओं को गति मिलने की उम्मीद है।
  2. भारत के विपरीत चीन को अमेरिका की तरफ से टैरिफ में छूट नहीं दी गई है। इससे भारतीय एक्सपोर्टर्स को शॉर्ट टर्म में कॉम्पिटिटिव एडवांटेज मिल सकता है।
  3. विदेशी निवेशक (FII) भारतीय बाजार में खरीदारी कर रहे हैं। FII ने बीते कारोबारी हफ्ते (21-25 अप्रैल) में भारतीय शेयर बाजारों में 17,425 करोड़ रुपए का निवेश किया है।

बाजार से जुड़े दो बड़े अपडेट्स:

  1. रिलायंस के शेयरों में तेजी: चौथी तिमाही के नतीजों के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में आज करीब 4% की तेजी है। ये 50 रुपए चढ़कर 1,350 रुपए पर कारोबार कर रहा है। रिलायंस को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 19,407 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह पिछले साल की समान तिमाही से 2.40% ज्यादा है।
  2. एथर एनर्जी का IPO:इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी का IPO आज से ओपन हो गया है। निवेशक इसके लिए 30 अप्रैल तक बोली लगा सकेंगे। इस IPO का इश्यू प्राइस ₹304-₹321 प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी इस पब्लिक इश्यू के जरिए 8.18 करोड़ शेयर्स बेचकर ₹8,750 करोड़ जुटाना चाहती है।

शुक्रवार को बाजार में रही थी गिरावट

इससे पहले 25 अप्रैल को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 589 अंक (0.74%) गिरकर 79,212 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 207 अंक (0.86%) गिरावट रही, ये 24,039 पर बंद हुआ।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular