Thursday, September 18, 2025

मुंगेली: कलेक्टर ने किया धरदेई के रीपा में उत्पादित सामग्रियों का अवलोकन…

  • पीनट चिक्की को चखकर परखी गुणवत्ता, की सराहना
  • रीपा में उत्पादित सामग्रियों के विक्रय हेतु बेहतर कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश

मुंगेली: ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने और ग्रामीणों को गांव मे ही स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से पथरिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम धरदेई में स्थापित महात्मा गॉंधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) का कलेक्टर श्री राहुल देव ने गुरुवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां स्व सहायता समूह की महिलाओं और पारंपरिक उद्यमियों द्वारा उत्पादित सामग्रियों का अवलोकन किया तथा उत्पादन लागत, विपणन तथा उससे होने वाली आमदनी की जानकारी ली। उन्होंने रीपा में बनाए जा रहे पीनट चिक्की को चखकर गुणवत्ता परखी और सराहना करते हुए अपने लिए क्रय भी किया।

कलेक्टर से चर्चा के दौरान वहां कार्यरत समूह की महिलाओं ने बताया कि उनके द्वारा मार्च माह से मिनरल वॉटर का उत्पादन किया जा रहा है। साथ ही अब तक 48 हजार रुपए का विक्रय किया जा चुका है। बाजार में इसकी अच्छी मांग है। समूह की महिलाओं ने मिनरल वॉटर हेतु लगाए गए पानी पाउच मशीन की खराब होने की भी जानकारी दी, जिसे कलेक्टर ने तत्काल शुरू कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। पीनट चिक्की बनाने वाले समूह की महिलाओं ने बताया कि उनके द्वारा अब तक 19 हजार रुपए का विक्रय किया जा चुका है।

कलेक्टर ने वहां उपस्थित अधिकारियों से कहा कि रीपा में उत्पादित सामग्री हर स्टोर, हर दुकान में दिखना चाहिए। यहां काम करने वाले समूहों और उद्यमियों की अच्छी आमदनी हो, इसके लिए बेहतर कार्य योजना बनाएं। उन्होंने रीपा में उत्पादित सामग्रियों के परिवहन हेतु ई-रिक्शा भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि समय पर व्यावसायियों को सामग्री उपलब्ध हो सके। बता दें कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप ग्राम धरदेई में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क स्थापित किया गया है। जहां समूह की महिलाओं और पारंपरिक उद्यमियों द्वारा फर्नीचर, पीनट चिक्की, आर्टिफिशियल ज्वेलरी जैसे विभिन्न आय मूलक सामग्रियों का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण भी प्रदाय किया गया है और रीपा में आवश्यक सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, पथरिया एसडीएम श्री बी. आर. ठाकुर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।



                                    Hot this week

                                    KORBA : राज्य स्तरीय रोजगार मेला हेतु पंजीयन 22 सितंबर से

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): राज्य स्तरीय रोजगार मेला का...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories