Thursday, September 18, 2025

चरित्र शंका में पत्नी की हत्या… अधमरा होने तक लाठी-डंडे और सब्बल से पीटा, अस्पताल में महिला की मौत, आरोपी पति फरार

सरगुजा: जिले के ग्राम छिंदकालो में चरित्र पर शक के चलते पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। घटना के 3 दिन बाद महिला ने इलाज के दौरान शुक्रवार को दम तोड़ दिया। वहीं आरोपी वारदात के बाद से फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। मामला दरिमा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम छिंदकालो निवासी अकिल राम अपनी पत्नी 42 वर्षीय श्याम बाई और 12 वर्षीय बेटी के साथ रहता था। अकिल अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करता था। उसे लगता था कि पत्नी के अन्य लोगों से भी अवैध संबंध हैं। वह पत्नी को अनावश्यक इधर-उधर घूमने से भी मना करता था। इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। इस बीच 28 मई को इसी बात को लेकर एक बार फिर दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। जिस पर अकिल ने लाठी-डंडे और सब्बल से पत्नी की बेदम पिटाई कर दी। पत्नी जब अधमरी हो गई, तो वह मौके से फरार हो गया।

बेटी ने चाचा को दी जानकारी

पति की पिटाई से गंभीर रूप से घायल श्याम बाई घर पर ही पड़ी रही। उसे अस्पताल ले जाने वाला भी कोई नहीं था। 29 मई को पीड़िता की बेटी ने गांव में ही रहनेवाले अपने चाचा के घर जाकर घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया।

इलाज के दौरान मौत

मारपीट में गंभीर रूप से घायल श्यामबाई का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन 2 जून को उसकी मौत हो गई। मामले में अस्पताल सहायता केंद्र की पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। अस्पताल सहायता केंद्र की पुलिस ने जीरो में अपराध दर्ज कर डायरी दरिमा थाने को भेज दी है। फिलहाल आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : स्मार्ट चैटबॉट से घर बैठे मिलेगी नागरिक सुविधाएं

                                    बिलासपुर नगर निगम प्रदेश का पहला नगरीय निकाय होगावॉट्सएप्प...

                                    रायपुर : आईटीआई में प्रवेश : 21 सितंबर रात्रि 11.59 बजे तक होगा पंजीयन

                                    सातवें और आठवें चरण की कांउसलिंग का शेड्यूल जारीपहले...

                                    रायपुर : पारापुर डायवर्सन योजना को मिली पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति

                                    350 हेक्टेयर कृषि भूमि की होगी सिंचाईरायपुर: छत्तीसगढ़ शासन,...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories