Thursday, October 23, 2025

नई दिल्ली: क्योंकि सास भी कभी बहू थी के 2 एपिसोड्स में दिखेंगे बिल गेट्स, कैमियो करते नजर आएंगे, प्रेग्नेंट महिलाओं और बच्चों की हेल्थ पर बात करेंगे

नई दिल्ली: एकता कपूर का मशहूर टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में मशहूर बिजनेसमैन बिल गेट्स एक स्पेशल कैमियो कर सकते हैं। ETimes की रिपोर्ट के मुताबिक, बिल गेट्स शो में स्मृति ईरानी के किरदार तुलसी विरानी के साथ एक वीडियो कॉल में नजर आएंगे। यह कहानी करीब तीन एपिसोड तक चलेगी, जिसमें 2 में बिल गेट्स दिखेंगे।

यह कहानी गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाने पर आधारित होगी। बिल गेट्स की संस्था ‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ इन मुद्दों पर काम करती है। इसलिए स्मृति ईरानी ने इस शो के जरिए लोगों को जागरूक करने का फैसला किया।

बिल गेट्स का ये कैमियो बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की साझेदारी में बनाया गया है, जो दुनिया भर में हेल्थ और एजुकेशन से जुड़े मुद्दों पर काम करता है।

शो में सामाजिक मुद्दे पर फोकस किया जा रहा

इस शो में कई सामाजिक मुद्दे जैसे उम्र बढ़ने की समस्या, बॉडी शेमिंग और झूठे घरेलू हिंसा के केस दिखाए जा चुके हैं। शो के मेकर्स ने मीडिया से कहा- हमने महिलाओं और पुरुषों की रोजमर्रा की समस्याओं को दिखाया है। टीवी पर ऐसे मुद्दे उठाना जरूरी है।

पॉपुलर टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का दूसरा सीजन 29 जुलाई से स्टार प्लस और जियो हॉटस्टार पर रोजाना रात 10:30 बजे आ रहा है। यह शो ओरिजिनल सीरीज के 25 साल पूरे होने पर लाया गया है।

इस सीजन में स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय लीड रोल में नजर आ रहे हैं। साथ ही शो में रोहित सुचांती, शगुन शर्मा, और तनीषा मेहता भी शामिल हैं।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी का दूसरा सीजन 29 जुलाई 2025 से शुरू हुआ है।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी का दूसरा सीजन 29 जुलाई 2025 से शुरू हुआ है।

पहला सीजन 8 साल तक चला था

बता दें कि टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी, इंडियन टीवी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर शो में से एक है। पहले सीजन की शुरुआत 3 जुलाई साल 2000 से हुई थी। ये शो 2008 तक चला था।

8 साल में इसके 1833 एपिसोड टेलीकास्ट हुए थे। एकता कपूर के इस शो में स्मृति ईरानी, अमर उपाध्याय, रोनित रॉय, मंदिरा बेदी, सुधा शिवपुरी, जया भट्टाचार्या, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान अहम किरदारों में थे।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : राजभवन में दीपावली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

                                    मुख्यमंत्री श्री साय सहित जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक रहे...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories