Monday, October 20, 2025

नई दिल्ली: कनाडा की विदेश मंत्री भारत दौरे पर, PM मोदी से मिलीं अनीता आनंद, द्विपक्षीय संबंधों में मज़बूती पर दिया जोर

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद से सोमवार को साउथ ब्लॉक अपने कार्यालय में मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच बिजनेस, एनर्जी, तकनीक, कृषि और सहयोग को लेकर चर्चा की।

पीएम मोदी ने कनाडा के पीएम मार्क कार्नी को शुभकामनाएं दीं और आने वाली बैठकों का इंतजार करने की बात कही।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि विदेश मंत्री आनंद के इस दौरे से दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत होंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे प्रधानमंत्री कार्नी से जल्द मिलने को उत्सुक हैं।

इससे पहले भारत और कनाडा के विदेश मंत्रियों की मुलाकात के बाद साझा बयान जारी किया गया। बयान में कहा गया कि दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर रोडमेप तैयार किया गया। दोनों मंत्रियों ने कहा कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और तनाव के समय में मजबूत साझेदारी जरूरी है।

द्विपक्षीय व्यापार पर संतुष्टि जताई

मंत्रियों ने 2024 में द्विपक्षीय व्यापार के 23.66 अरब डॉलर पहुंचने पर संतुष्टि जताई। भारतीय और कनाडाई कंपनियां एक-दूसरे के बाजारों में तेजी से व्यापार बढ़ा रही हैं।

व्यापार को आर्थिक विकास का आधार मानते हुए, दोनों पक्षों ने जल्द मंत्रिस्तरीय चर्चा शुरू करने का फैसला किया।

कनाडा-भारत सीईओ फोरम को फिर से शुरू किया जाएगा, जो साफ तकनीक, बुनियादी ढांचा, कृषि-खाद्य और डिजिटल नवाचार पर सिफारिशें देगा। यह फोरम 2026 की शुरुआत में वरिष्ठ व्यापार मिशन के दौरान होगा।

क्लाइमेट चेंज से निपटने के लिए सहयोग बढ़ाएंगे दोनों देश

क्लाइमेट चेंज से निपटने के लिए दोनों देश सहयोग बढ़ाएंगे। पर्यावरण संरक्षण, न्यू एनर्जी, भारी उद्योगों से कार्बन कम करना, प्लास्टिक प्रदूषण रोकना जैसे क्षेत्रों में इनफॉर्मेशन साझा करेंगे। इससे आर्थिक विकास और नौकरियां भी बढ़ेंगी।

ऊर्जा क्षेत्र में कनाडा-भारत मिनिस्ट्री लेवल ऊर्जा डिस्कशन को फिर से शुरू किया जाएगा। एलएनजी, एलपीजी व्यापार, तेल-गैस खोज, साफ तकनीक, हरी हाइड्रोजन, जैव ईंधन, कार्बन कैप्चर, इलेक्ट्रिक वाहन पर सहयोग बढ़ेगा। बिजली प्रणाली प्रबंधन, उत्सर्जन कम करना, डिजिटीलरण, आपदा प्रबंधन पर दोनों देश बेस्ट तरीके साझा करेंगे।

G20 जैसे मंचों पर ऊर्जा दक्षता बढ़ाने का काम करेंगे। कनाडा की खनन विशेषज्ञता से भारत को महत्वपूर्ण खनिज मिलेंगे। परमाणु ऊर्जा सहयोग और यूरेनियम आपूर्ति पर चर्चा जारी रहेगी। मार्च 2026 में टोरंटो में महत्वपूर्ण खनिज वार्षिक संवाद होगा।

AI और डिजिटल क्षेत्र में सहयोग

AI और डिजिटल क्षेत्र में दोनों देशों ने एक दूसरे का सहयोग करने का फैसला लिया है। एआई रीच बढ़ाने के लिए साझेदारी होगी। कनाडाई एआई कंपनियां फरवरी 2026 में भारत के एआई प्रभाव शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगी।

कृषि क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा, व्यापार, उत्पादकता बढ़ाने पर ध्यान। किसानों की आय बढ़ाने, स्थायी आपूर्ति श्रृंखला, कृषि-मूल्य श्रृंखला सुधार, पोषण सुरक्षा, कृषि अपशिष्ट से ऊर्जा-खाद बनाना, जलवायु-प्रतिरोधी कृषि पर सहयोग होगा।

टूरिज्म को बढ़ावा

लोगों के बीच कम्यूनिकेशन को मजबूत करने के लिए शिक्षा, पर्यटन, सांस्कृतिक आदान-प्रदान, पेशेवर गतिशीलता पर दोनों देश काम करेंगे। उच्च शिक्षा और शोध में नई साझेदारी, उभरती तकनीकों जैसे एआई, साइबर सुरक्षा, फिनटेक पर अनुसंधान। कनाडाई विश्वविद्यालय भारत में कैंपस खोलेंगे। उच्च शिक्षा संयुक्त कार्य समूह को फिर से सक्रिय करेंगे।

दोनों देशों के उच्चायोग और वाणिज्य दूतावास आर्थिक, राजनीतिक, रक्षा, तकनीक क्षेत्रों में विशेषज्ञता बढ़ाएंगे। इससे विश्वास बहाल होगा और सहयोग गहरा होगा। वैश्विक मुद्दों पर भी सहयोग बढ़ेगा, जैसे बहुपक्षीय संस्थाओं को मजबूत बनाना।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories