Thursday, September 18, 2025

नई दिल्ली: मारुति ने कारों के दाम ₹1.30 लाख तक घटाए, ऑल्टो ₹1.07 लाख और स्विफ्ट ₹84 हजार तक तक सस्ती हुईं, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: GST रेट में बदलाव के बाद मारुति सुजुकी ने आज 18 सितंबर को अपनी गाड़ियों की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। कंपनी ने वैगनआर से लेकर ऑल्टो और इग्निस जैसी छोटी कारों की कीमत करीब 1.30 लाख रुपए तक घटा दी हैं। नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी।

मारुति की छोटी कारें जैसे ऑल्टो K10, एस-प्रेसो, सेलेरियो, वैगनआर, स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो, फ्रॉन्क्स और इग्निस पर 11% GST कट का फायदा मिलेगा। वहीं, मारुति अर्टिगा, XL6 और ग्रैंड विटारा 4 मीटर से ज्यादा लंबी हैं, इसलिए इन्हें सिर्फ 5% की छूट मिलेगी।

मारुति सुजुकी के अलावा टाटा, महिंद्रा, हुंडई, किआ, होंडा, स्कोडा, सिट्रोएन, जीप, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी और लैंड रोवर जैसी कंपनियां भी अपनी कारों के दाम घटा चुकी हैं। कारों की कीमत में कटौती वैरिएंट और पावरट्रेन के आधार पर अलग-अलग होगी।

अभी दो डीलरशिप से 17 मॉडल्स बेच रही मारुति

मारुति अभी भारत में डीलरशिप से 17 मॉडल्स बेच रही है। इनमें 10 मॉडल्स एरीना डीलरशिप से और 7 मॉडल्स नेक्सा डीलरशिप से मिलते हैं।

छोटी कारों पर टैक्स 28% से घटाकर 18% किया गया

सरकार ने 3 सितंबर को GST काउंसिल ने छोटी कारों पर लगने वाले टैक्स को 28% से घटाकर 18% किया था। जबकि बड़ी कारों/SUV पर टैक्स बढ़ाकर 40% कर दिया गया है।

वहीं इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर 5% GST स्लैब बरकरार है। कंपनी ने इसका लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए कीमतें कम की हैं।



                                    Hot this week

                                    कोरबा : जिले में पोषण माह 2025 का हुआ शुभारंभ

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): जिले में 17 सितंबर को...

                                    KORBA : जल जीवन मिशन अंतर्गत पूर्ण कार्यों का करायें सत्यापन – कलेक्टर

                                    कलेक्टर ने ली पीएचई अंतर्गत कार्यों की समीक्षा बैठकसमूह...

                                    KORBA : स्वच्छता ही सेवा अभियान-2025 का हुआ आगाज

                                    महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत, आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय सहित...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories