नई दिल्ली: 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12वीं बार लालकिले पर झंडा फहराया। इससे पहले उन्होंने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
लाल किले पर PM चौथी बार केसरिया रंग की पगड़ी पहनकर कार्यक्रम में पहुंचे। प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर अपना अब तक का सबसे लंबा 103 मिनट का भाषण दिया।
ज्ञानपथ पर आयोजित कार्यक्रम में जिस MI-16 हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए, उस पर ऑपरेशन सिंदूर का झंडा लगा हुआ था। कार्यक्रम के बाद मोदी ने बच्चों के बीच जाकर उनसे हाथ मिलाया।
जब प्रधानमंत्री मोदी स्कूली बच्चों के बीच थे, तभी दर्शकों में शामिल एक व्यक्ति ने उन्हें एक फोटो फ्रेम गिफ्ट किया, जिसमें पीएम अपनी मां के साथ दिखाई दे रहे थे।
दिल्ली में बारिश जारी है, इसलिए कार्यक्रम में पहुंचे कई मंत्री और आम लोग पॉलिथीन से खुद को कवर किए नजर आए।
13 तस्वीरें में 79वां स्वतंत्रता दिवस…

तस्वीर 1: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोदी राजघाट पहुंचे, वहां महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

तस्वीर 2: स्वतंत्रता दिवस पर कड़ी सुरक्षा के बीच पीएम मोदी लाल किला पहुंचे। उनकी सिक्योरिटी से शामिल NSG कमांडो कार के साथ चलते हुए।

तस्वीर 3: पीएम मोदी ने केसरिया पगड़ी पहनी। गले में तिरंगा का गमछा डाला। ये चौथा मौका रहा जब उन्होंने केसरिया पगड़ी पहनी।

तस्वीर 4: पीएम के कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर अन्य नेताओं ने उनका अभिवादन किया। कई लोग बारिश से बचने पॉलिथीन कवर पहने नजर आए।

तस्वीर 5: स्वतंत्रता दिवस परेड में शामिल वायुसेना-नेवी के जवान और स्कूली बच्चे। फॉर्मेशन में लिखा- नया भारत।

तस्वीर 6: मंच पर फ्लाइंग ऑफिसर रशिका शर्मा ने रस्सी खींची। पीएम मोदी ने झंडा फहराया।

तस्वीर 7: स्वतंत्रता दिवस पर तीनों सेनाओं ने पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

तस्वीर 8: स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले का वाइड एंगल, मंच फूलों से तिरंगे के रंग में सजाया गया।

तस्वीर 9: पीएम मोदी के संबोधन के दौरान MI-16 हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए।

तस्वीर 10: हेलिकॉप्टर के नीचे ऑपरेशन सिंदूर का फ्लैग नजर आया।

तस्वीर 11: पीएम मोदी बच्चों के बीच पहुंचे और जय हिंद के नारे लगवाए।

तस्वीर 12: पीएम मोदी ने सेना के जवानों से उनके बीच जाकर मुलाकात की।

तस्वीर 13: आम लोगों के बीच पीएम जब पहुंचे तो एक शख्स ने पीएम को उनकी मां के साथ वाली फोटो गिफ्ट की।

(Bureau Chief, Korba)