
भाजपा हर जिले में नए और आधुनिक पार्टी ऑफिस बना रही है।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली भाजपा के नए कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, कई केंद्रीय मंत्री, दिल्ली सरकार के मंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी और दिल्ली के सभी सांसद, विधायक तथा पार्षद मौजूद रहेंगे।
अब तक पार्टी का प्रदेश कार्यालय 14 पंत मार्ग पर था। सोमवार को ये बीजेपी हेडक्वार्टर के पास दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर शिफ्ट हो जाएगा। इसकी नींव पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 9 जून 2023 को रखी थी।
भाजपा पूरे देश में अपने संगठन के जिलों के कार्यालय बना रही है। जहां भी भाजपा मजबूत है, वहां हर राज्य और जिले में आधुनिक कार्यालय तैयार किए जा रहे हैं। इसमें मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र और दूसरे राज्य शामिल हैं।
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी का कार्यालय सिर्फ एक इमारत नहीं है। यह एक संस्कारशाला है, जहां भाजपा के कार्यकर्ता अपने बड़े नेताओं से गुण सीखते हैं।
2.23 करोड़ रुपए से बनी नई बिल्डिंग
दिल्ली बीजेपी के नए ऑफिस की लागत 2.23 करोड़ रुपए है। नई बिल्डिंग में मौजूदा कार्यालय से ज्यादा जगह होगी। इसमें बेसमेंट पार्किंग, कॉन्फ्रेंस कक्ष और बैठक कक्ष जैसी आधुनिक सुविधाएं भी हैं। दिल्ली बीजेपी का नया दफ्तर 825 वर्ग मीटर प्लॉट पर बना है और कुल 30,000 वर्ग फीट निर्मित क्षेत्रफल में फैला है।
पहली मंजिल पर बैठ सकेंगे 300 लोग
भूतल पर एक कॉन्फ्रेंस रूम, स्वागत कक्ष और कैंटीन होगी। जबकि पहली मंजिल पर 300 लोगों के बैठने की क्षमता वाला एक सभागार है। नए भवन से पंत मार्ग कार्यालय में विभिन्न संगठनों और पार्टी सांसदों के लिए कार्यालयों की व्यवस्था से संबंधित समस्या का समाधान हो जाएगा।
नया कार्यालय बनने के बाद PWD ने की सड़क की मरम्मत
नया कार्यालय बनने के बाद लोक निर्माण विभाग ने क्षेत्र को साफ किया और सड़क की मरम्मत की। सड़क पर समुचित प्रकाश व्यवस्था की गई है। नई एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाई गई हैं और सड़क पर मार्किंग और पेंटिंग का काम किया गया है।
दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय के उद्घाटन का सामने आया इन्विटेशन कार्ड।

(Bureau Chief, Korba)