नई दिल्ली: अमेरिका के नए नॉमिनेट राजदूत सर्जियो गोर ने शनिवार को नई दिल्ली में विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका संबंधों और दुनिया में उनकी अहमियत पर बातचीत की।
जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने गोर को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं भी दीं। सर्जियो गोर हाल ही में भारत पहुंचे हैं। इससे पहले विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भी सर्जियो गोर से मुलाकात की थी।।
अमेरिकी दूतावास के मुताबिक, वे जल्द ही भारत में अपने औपचारिक कार्यभार की प्रक्रिया पूरी करेंगे। गौरतलब है कि जयशंकर और सर्जियो गोर की यह दूसरी मुलाकात है।
इससे पहले दोनों नेता 24 सितंबर को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) सत्र के दौरान मिले थे, जहां दोनों ने भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को गहराई देने पर चर्चा की थी।
सर्जियो गोर ने 12 सितंबर को अमेरिकी सीनेट में अपने कन्फर्मेशन हियरिंग के दौरान कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच गहरी दोस्ती दोनों देशों के संबंधों की सबसे बड़ी ताकत है।

(Bureau Chief, Korba)