Thursday, September 18, 2025

नई दिल्ली: अमेरिका ने भारतीय कंपनियों के अधिकारियों के वीजा रद्द किए, परिजनों पर भी एक्शन; फेंटेनाइल ड्रग की तस्करी में शामिल होने का आरोप

नई दिल्ली: अमेरिका ने कुछ भारतीय कंपनियों के अधिकारियों और उनके परिवारों के वीजा रद्द कर दिए हैं। अमेरिकी दूतावास ने कहा कि इन लोगों पर फेंटेनाइल (एक खतरनाक सिंथेटिक ड्रग) से जुड़े रसायनों की तस्करी में शामिल होने का शक है।

दूतावास के मुताबिक, वीजा रद्द होने के बाद संबंधित लोग और उनके परिजन अब अमेरिका यात्रा के लिए अयोग्य हो सकते हैं। इसके साथ ही, जिन कंपनियों पर फेंटेनाइल तस्करी का आरोप है, उनसे जुड़े अधिकारियों की वीजा जांच भी और सख्त की जाएगी।

अमेरिकी दूतावास ने साफ कहा,

जो लोग हमारे देश में अवैध ड्रग्स की आपूर्ति करेंगे, उन्हें अमेरिका में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

US एम्बेसी ने कार्रवाई में सहयोग के लिए भारत सरकार का आभार भी जताया है। (फाइल फोटो- अमेरिकी दूतावास)

US एम्बेसी ने कार्रवाई में सहयोग के लिए भारत सरकार का आभार भी जताया है। (फाइल फोटो- अमेरिकी दूतावास)

ट्रम्प ने भारत समेत 23 देशों को ड्रग तस्कर बताया

ट्रम्प ने 23 देशों को ड्रग तस्करी और अवैध ड्रग प्रोडक्शन करने वाले देशों की लिस्ट में शामिल किया है। इन देशों में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, चीन, कोलंबिया, बोलिविया और वेनेजुएला जैसे देश शामिल हैं।

ट्रम्प ने 15 सितंबर को अमेरिकी संसद को सौंपी गई ‘प्रेसिडेंशियल डिटरमिनेशन रिपोर्ट’ में कहा कि इन देशों में अवैध ड्रग्स उत्पादन और तस्करी अमेरिका और उसके नागरिकों की सुरक्षा के लिए खतरा हैं।

ट्रम्प ने कहा कि ड्रग तस्करी, खासकर फेंटेनाइल जैसे घातक ड्रग्स ने अमेरिका में नेशनल इमरजेंसी जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। यह पब्लिक हेल्थ संकट का कारण बन रहा है और 18 से 44 साल के अमेरिकियों की मौत की प्रमुख वजह है।

फेंटेनाइल अमेरिका में हर साल हजारों मौतों के लिए जिम्मेदार माना जाता है। ट्रम्प का प्रशासन इस ड्रग और इसके रसायनों के खिलाफ कड़ा अभियान चला रहा है।

दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद ड्रग्स पर ट्रम्प की कार्रवाई

  • फरवरी 2025: मेक अमेरिका हेल्दी अगेन कमीशन स्थापित किया, जिसमें कहा गया कि युवाओं में ड्रग यूज से 77% मिलिट्री सर्विस के लिए अयोग्य हैं।
  • 1 अप्रैल 2025: ट्रम्प सरकार ने नेशनल ड्रग कंट्रोल स्ट्रैटजी जारी की, जिसमें ड्रग ओवरडोज मौतों को कम करने और अवैध ड्रग्स का इस्तेमाल घटाने पर जोर दिया।
  • 31 जुलाई 2025: को ट्रम्प ने कनाडा पर टैरिफ बढ़ाकर 25% से 35% करने का एक्जीक्यूटिव ऑर्डर साइन किया। उन्होंने कहा कि फेंटेनाइल की तस्करी से नेशनल इमरजेंसी पैदा हो गई है।
  • 4 सितंबर 2025: ट्रम्प ने ड्रग तस्करों को वॉर एनिमि (युद्ध शत्रु) मानकर सैन्य कार्रवाई का दावा किया। कहा कि वे ड्रग तस्करों को बिना मुकदमे के मारने की पावर रखते हैं।
  • 15 सितंबर 2025: ट्रम्प ने दावा किया कि 2024 में ड्रग्स से 300 मिलियन अमेरिकियों (30 करोड़) की मौत हुई। यह आंकड़ा अमेरिका की कुल आबादी (34 करोड़) के बराबर है। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के आंकड़ों के मुताबिक, 2024 में सिर्फ 79,383 मौतें हुई थीं।


                                    Hot this week

                                    रायपुर : राज्य स्तरीय कूड़ो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को मिला स्वर्ण पदक

                                    राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चयनित हुए खिलाड़ीरायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य...

                                    रायपुर : पौंसरी जलाशय और लखराम एनीकट के कार्यों के लिए 6.25 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा बिलासपुर की...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories