Friday, January 10, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़नई दिल्ली: 23 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, हिरासत में...

                  नई दिल्ली: 23 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, हिरासत में 12वीं का स्टूडेंट, आरोपी छात्र बोला- एग्जाम से बचने के लिए भेजा था ईमेल

                  नई दिल्ली: दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी एक 12वीं के स्टूडेंट ने भेजी थी। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी स्टूडेंट को हिरासत में लिया।

                  उसने पूछताछ में बताया कि वह एग्जाम नहीं देना चाहता था, इसलिए उसने ईमेल भेजा। स्कूलों को शक न हो इसलिए उसने अपने स्कूल के साथ-साथ दिल्ली के 23 स्कूलों को ईमेल में टैग किया।

                  हालांकि, आरोपी स्टूडेंट किस स्कूल का है और उसने कब-कब कौन-कौन से स्कूलों को धमकाया था, इसकी जानकारी अभी जारी नहीं की गई है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि स्टूडेंट इससे पहले भी 5 बार स्कूलों को धमका चुका है।

                  ANI ने बताया कि बुधवार को भी कुछ स्कूलों को फर्जी धमकियां दी गई थी। इसमें दिल्ली के वसंत विहार और आरके पुरम के DPS, ब्लू बेल्स और टेगोर इंटरनेशनल स्कूल शामिल थे। धमकी के बाद इन स्कूलों में चेकिंग की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इन स्कूलों को इसी स्टूडेंट ने धमकी दी थी या नहीं यह अभी बताया नहीं गया है।

                  बम की धमकियों के बाद स्कूलों में जांच की गई। तस्वीरें 22 अक्टूबर की हैं।

                  बम की धमकियों के बाद स्कूलों में जांच की गई। तस्वीरें 22 अक्टूबर की हैं।

                  ईमेल में स्टूडेंट ने लिखा- बैग चेक नहीं होते, इसलिए प्लान सफल हुआ

                  दिल्ली पुलिस ने बताया कि स्कूलों में भेजे ईमेल में स्टूडेंट ने लिखा था- स्कूल में प्रवेश करने वाले छात्रों के बैग की सख्त जांच न करने से हमें अपने प्लान को अंजाम देने का सही मौका मिला। इस वक्त परीक्षा देने वाले छात्रों के अलावा हर कोई या तो मैदान में बाहर खड़ा होगा या इमारत के आसपास घूम रहा होगा। आपके कैंपस में कई बम प्लांट किए गए हैं। आप इनसे पूरी तरह अनजान हैं।

                  दिसंबर में स्कूलों में धमकी से जुड़े 2 मामले…

                  13 दिसंबर: 30 स्कूलों ईमेल में लिखा, पेरेंट्स मीटिंग में विस्फोट होंगे; जांच में कुछ नहीं मिला 13 दिसंबर को पश्चिम विहार के भटनागर इंटरनेशनल स्कूल में सुबह 4:21 बजे, श्री निवास पुरी के कैम्ब्रिज स्कूल में सुबह 6:23 बजे, DPS अमर कॉलोनी में सुबह 6:35 बजे, डिफेंस कॉलोनी के साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल में सुबह 7:57 बजे, सफदरजंग के दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल में सुबह 8:02 बजे और रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल में सुबह 8:30 बजे फोन आए थे। जिसके बाद जांच के लिए टीम पहुंची लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

                  9 दिसंबर: 44 स्कूलों में बम की धमकी, मेल भेजकर मांगे 30 हजार डॉलर दिल्ली के 44 स्कूलों को 9 दिसंबर की सुबह ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इनमें मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल शामिल थे। धमकी ई-मेल के जरिए दी गई। मेल भेजने वाले ने बम विस्फोट न करने के बदले 30 हजार अमेरिकी डॉलर मांगे थे। इसके बाद पुलिस, डॉग स्क्वॉड, सर्चिंग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीमें वहां भेजी गईं। हालांकि तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

                  8 महीने में 50 बम की धमकियां

                  दिल्ली में 2024 में मई से लेकर दिसंबर तक 50 बम की धमकियां भेजी गई हैं। इसमें सिर्फ स्कूल ही नहीं अस्पताल, एयरपोर्ट और एयरलाइन कंपनियां भी शामिल हैं। इस महीने 4 बार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है।




                            Muritram Kashyap
                            Muritram Kashyap
                            (Bureau Chief, Korba)
                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular