रायपुर: मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में पर्यावरण विभाग की बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा है कि माननीय राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) द्वारा समय-समय पर दिए गए दिशा-निर्देशों का अनिवार्यतः पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने इस संबंध में समय सीमा निर्धारित करने कहा है। मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय बिलासपुर से संलग्न चिकित्सालय द्वारा बायो मेडिकल वेस्ट के निपटान के संबंध में की जा रही कार्यवाही, निजी चिकित्सा संस्थानों द्वारा संस्था संचालन के लिए अनुमति-प्राधिकार प्राप्त करने की प्रगति, पशु चिकित्सा के लिए निजी चिकित्सा संस्थानों के लिए अनुमति, चिकित्सा संस्थानों द्वारा नियमों के उल्लंघन के कारण लगाई गई पर्यावरणीय प्रतिपूर्ति की वसूली सहित समस्त चिकित्सा संस्थानों में अपशिष्ट प्रबंधन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में चर्चा की गई। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, सचिव स्वास्थ्य श्री आर.प्रसन्ना, सचिव वित्त श्रीमती अलरमेल मंगई डी., संचालक स्वास्थ्य श्री भीम सिंह, छत्तीसगढ़ पर्यावरण बोर्ड के सदस्य सचिव श्री आर.पी.तिवारी सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।