Sunday, May 5, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: BIG न्यूज़- विधानसभा में स्पीकर पर भड़के नीतीश.. लखीसराय...

BCC News 24: BIG न्यूज़- विधानसभा में स्पीकर पर भड़के नीतीश.. लखीसराय मामले में स्पीकर ने पुलिस को फटकारा; तो CM गुस्से में बोले- सदन ऐसे नहीं चलेगा

पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र में आज बड़ा हंगामा हो गया है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक संजय सरावगी ने लखीसराय में पुलिस कार्यवाही को लेकर सवाल पूछा। इस वक्त सीएम नीतीश कुमार अपने चैंबर में थे। मामला उठते ही वो बेहद नाराज हो गए। गुस्से में सदन में आए और हंगामा करने वालों को जमकर फटकार लगा दी।

CM ने स्पीकर विजय सिन्हा को भी नहीं छोड़ा। कहा कि आप संविधान का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं। इस तरह से सदन नहीं चलेगा। एक ही मामले को रोज-रोज उठाने का कोई मतलब नहीं है।

इस दौरान CM और स्पीकर के बीच जमकर बहस हुई। नीतीश कुमार ने कहा-‘ इस मामले में विशेषाधिकार समिति जो रिपोर्ट पेश करेगी हम उस पर जरूर विचार करेंगे। किसी तरह का भ्रम है तो बातचीत की जाएगी। देखेंगे कि कौन सा पक्ष सही है। सिस्टम संविधान से चलता है। किसी भी क्राइम की रिपोर्ट कोर्ट में जाती है, सदन में नहीं। कृपा करके ज्यादा मत करिए। जो चीज पर जिसका अधिकार है, उसको करने दीजिए। हमारी सरकार न किसी को बचाती है और ना किसी को फंसाती है।’

7 फरवरी को सरस्वती पूजा के दौरान बीरुपुर थाने के पास हुए ऑर्कस्ट्रा में अश्लील डांस के वायरल वीडियो की तस्वीर।

7 फरवरी को सरस्वती पूजा के दौरान बीरुपुर थाने के पास हुए ऑर्कस्ट्रा में अश्लील डांस के वायरल वीडियो की तस्वीर।

CM का इस तरह गुस्से भरा बयान आने के बाद स्पीकर विजय सिन्हा ने कहा- ‘पुलिस की तरफ से लखीसराय की घटना पर खानापूर्ति की जा रही है। जहां तक संविधान की बात है तो मुख्यमंत्री जी, आप हमसे ज्यादा जानते हैं, मैं आपसे सीखता हूं। जिस मामले की बात हो रही है, उसके लिए तीन बार सदन में हंगामा हो चुका है। मैं विधायकों का कस्टोडियन हूं, लेकिन खुद भी जनप्रतिनिधि हूं। जब भी क्षेत्र में जाता हूं तो लोग सवाल पूछते हैं कि थाना प्रभारी और डीएसपी की बात नहीं कह पा रहे हैं। सरकार गंभीरता से इस पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। आप लोगों ने ही मुझे विधानसभा अध्यक्ष बनाया है। आसन को हतोत्साहित करने की बात ना हो।’

पुलिस अफसरों से इस मामले में बातचीत करते स्पीकर, इस दौरान स्पीकर विजय सिन्हा से अभद्रता की गई थी।

पुलिस अफसरों से इस मामले में बातचीत करते स्पीकर, इस दौरान स्पीकर विजय सिन्हा से अभद्रता की गई थी।

क्या है लखीसराय का मामला
लखीसराय में कई जगहों पर बीते फरवरी माह में सरस्वती पूजा के दौरान ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। इसमें बार-बालाओं का डांस हुआ था। हथियारों के प्रदर्शन के साथ नर्तकियों पर नोटों की बरसात की गई। इन घटनाओं का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने अपनी कार्रवाई में दो ऐसे लोगों को अरेस्ट किया जो सिर्फ ऑर्केस्ट्रा देखने गए थे।

आरोप है कि उन लोगों से जबरन जुर्म कबूल करने को कहा गया। इलाके के विधायक होने के नाते लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा से शिकायत की। घटना पर वो नाराज हो गए और पुलिस को कड़ी फटकार लगाई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular