नोएडा: नोएडा में दहेज के लिए एक शख्स ने बेटे के सामने पत्नी को जिंदा जला दिया। महिला की शादी 9 साल पहले हुई थी। आरोपी पत्नी पर घरवालों से 35 लाख रुपए लाने का दबाव बना रहा था, लेकिन महिला ने मना कर दिया। इसके बाद महिला के पति और उसकी सास ने उसे लात-घूसों से पीटा।
महिला छोड़ने के लिए गिड़गिड़ाती रही, लेकिन उन्होंने उसकी एक न सुनी। पति ने उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। महिला की बहन ने बचाने और वीडियो बनाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसे भी पीटा।
वीडियो में महिला छटपटाते हुए सीढ़ियों से नीचे की ओर भागती दिख रही है। उसकी चीख सुनकर पड़ोसी पहुंचे। कंबल डालकर आग बुझाई और उसे फोर्टिस अस्पताल लेकर गए। डॉक्टरों ने महिला की हालत देखते हुए दिल्ली के अस्पताल रेफर कर दिया।
22 अगस्त को महिला की मौत हो गई। महिला की बहन की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर 23 अगस्त को पति को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को पुलिस आरोपी पति विपिन को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले जा रही थी।
इसी दौरान आरोपी दरोगा की पिस्टल लेकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा करके आरोपी को सिरसा चौराहे के पास पैर में गोली मारकर पकड़ लिया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, रविवार देर शाम पुलिस ने मृतका की सास दयावती को भी गिरफ्तार कर लिया।

महिला को जिंदा जलाने वाले आरोपी पति को पुलिस मेडिकल कराने अस्पताल ले जा रही थी, उसी दौरान उसने फरार होने की कोशिश की, जिस पर पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी।
आरोपी विपिन बोला- न ही मैंने मारा और न ही कुछ किया है
आरोपी विपिन भाटी ने कहा- मुझे गलती का कोई पछतावा नहीं है। न ही मैंने मारा है और न ही कुछ किया है। अपने आप मरी है। मियां-बीवी में लड़ाई होती रहती है। यह आम बात है। एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया- आरोपी के पास से महिला निक्की काे जलाने वाला थिनर बरामद किया गया है।

रविवार को मेडिकल के लिए ले जाते वक्त आरोपी दरोगा की पिस्टल लेकर भागने लगा। पुलिस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी।
3 तस्वीरें देखिए…

आरोपी पति ने अपनी मां के साथ मिलकर पत्नी को बेरहमी से पीटा।

पत्नी खुद को छोड़ने के लिए हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाती रही, लेकिन आरोपियों ने उसे नहीं बख्शा।

आरोपी पति ने बेटे के सामने महिला पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी।
एक ही घर में हुई थी दोनों बहनों की शादी
घटना ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में 21 अगस्त को हुई। इसका वीडियो शनिवार को सामने आया। नोएडा के रूपबास गांव निवासी राज सिंह ने दिसंबर 2016 में अपनी भतीजी कंचन और निक्की की शादी सिरसा गांव के रहने वाले रोहित और विपिन से की थी। राज सिंह ने बताया कि शादी में स्कॉर्पियो गाड़ी समेत हैसियत से बढ़कर दान-दहेज दिया।
राज सिंह के मुताबिक, इसके बाद ससुराल वाले 35 लाख रुपए की डिमांड करने लगे। दोनों भतीजियों के साथ ससुराल के लोग मारपीट करते थे। कई बार पंचायत हुई, लेकिन आरोपी दहेज की मांग पर अड़े रहे। अब भतीजी निक्की की जान ले ली गई।

निक्की और विपिन की शादी 2016 में हुई थी।
बड़ी बहन बोली- बचाने गई तो मुझे भी पीटा
निक्की की बड़ी बहन कंचन ने कहा- गुरुवार (21 अगस्त) को निक्की के पति विपिन ने उसके साथ मारपीट की। जब मैं उसे बचाने गई तो मेरे साथ भी मारपीट हुई। विपिन ने मेरे गले पर तीन-चार मुक्के मारे। इसके बाद मैं बेहोश हो गई तो बहन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई।
बहन की चीख सुनकर पड़ोसी पहुंचे। उन्होंने कंबल डालकर आग बुझाई और उसे फोर्टिस अस्पताल लेकर गए। वहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे दिल्ली अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान निक्की की मौत हो गई।

शनिवार को निक्की के परिजन और ग्रामीण कासना कोतवाली पहुंचे और कार्रवाई की मांग की।
बेटा बोला- पापा ने मम्मी को जलाकर मार डाला
महिला के दो बेटे हैं। निक्की के छोटे बेटे ने कहा- मम्मा के ऊपर पापा ने कुछ छिड़का था। उसके बाद उन्हें चांटा मारा। फिर लाइटर से आग लगा दी।
पति गिरफ्तार, सास-ससुर और जेठ फरार
शनिवार को परिवार के लोग कासना कोतवाली पहुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। शिकायत पर पुलिस ने पति विपिन, जेठ रोहित, सास दया और ससुर सतवीर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। ADCP सुधीर कुमार ने कहा- शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है।

शनिवार को कासना कोतवाली क्षेत्र में लोगों ने जस्टिस फॉर निक्की बहन को लेकर धरना दिया।
जस्टिस फॉर निक्की बहन के साथ लोगों का धरना
निक्की को जिंदा जलाने के बाद लोगों में गुस्सा है। शनिवार को निक्की को इंसाफ दिलाने के लिए कासना में पंचायत हुई। लोगों ने धरना भी दिया। उनके हाथ में पोस्टर थे। जिस पर लिखा था- हमारी बहन को इंसाफ दिलाओ, जो आज हमारी बहन के साथ है। कल किसी और के साथ भी हो सकता है। जस्टिस फॉर निक्की बहन।’

कासना के रूपबास गांव में रोते-बिलखते निक्की के परिजन।

(Bureau Chief, Korba)