Monday, March 10, 2025
Homeछत्तीसगढ़पान मसाला के विज्ञापन में झूठा प्रचार करने पर अभिनेता शाहरुख खान,...

पान मसाला के विज्ञापन में झूठा प्रचार करने पर अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ को नोटिस जारी, कंपनी के चेयरमैन को भी कोर्ट ने बुलाया, शिकायतकर्ता ने कहा- जनता का नुकसान हो रहा

जयपुर: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ और विमल कुमार अग्रवाल को जयपुर कंज्यूमर कोर्ट ने तलब किया है। विमल कुमार अग्रवाल, विमल पान मसाला बनाने वाली कंपनी जेबी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं। आरोप है कि केसर के नाम पर विमल पान मसाला खरीदने के लिए लुभाया जा रहा है, जबकि इसमें केसर है ही नहीं। केसर के नाम पर आम लोग भ्रमित हो रहे हैं। जयपुर के वकील योगेंद्र सिंह बडियाल की शिकायत पर यह नोटिस जारी किया गया है।

जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (कंज्यूमर कोर्ट) के अध्यक्ष ग्यारसी लाल मीना और सदस्य हेमलता अग्रवाल ने 5 मार्च को सुनवाई की थी। अगली सुनवाई की तारीख 19 मार्च की सुबह 10 बजे तय की गई है। कोर्ट ने कहा है कि यदि आप व्यक्तिगत रूप से या अपने अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से उपस्थित होने में विफल रहते हैं, तो एकपक्षीय निर्णय लिया जाएगा।

पान मसाला इंडस्ट्री करोड़ों कमा रही

शिकायतकर्ता योगेंद्र सिंह बडियाल ने दावा किया- विज्ञापन में कहा गया है कि दाने दाने में केसर का दम है। इसके कारण जेबी इंडस्ट्रीज करोड़ों रुपए कमा रही है। आम लोग नियमित रूप से पान मसाला खा रहे हैं। यह सेहत के लिए हानिकारक है और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बन रहा है।

योगेंद्र सिंह बडियाल ने निर्माता कंपनी और उत्पाद के प्रचार में शामिल लोगों के खिलाफ गलत सूचना फैलाने और आम जनता को धोखा देने के आरोप में कार्रवाई की मांग की है। झूठे प्रचार और प्रसार के कारण आम जनता के स्वास्थ्य पर गलत प्रभाव पड़ रहा है।

बडियाल के मुताबिक इसके लिए निर्माता और प्रचार में शामिल लोग अलग-अलग और अप्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार हैं। शिकायतकर्ता ने आरोपियों पर जुर्माना लगाने, न्याय और आम जनता के हित में विज्ञापन और पान मसाला पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने की मांग की है।



Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular