Wednesday, November 5, 2025

              एनटीपीसी कोरबा द्वारा “ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया – एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम का आयोजन चारपारा कोहड़िया में

              कोरबा (BCC NEWS 24): नैगम सामाजिक दायित्व के तहत, एनटीपीसी कोरबा ने आज चारपारा कोहड़िया स्थित आत्मानंद मिडिल स्कूल एवं हाई स्कूल में “ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया – एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय के बच्चों और स्थानीय समुदाय के बीच स्वच्छता, प्लास्टिक कचरे के उचित निपटान और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम की शुरुआत दोनों स्कूलों के छात्रों द्वारा रैली निकालकर की गई, जिसमें स्वच्छता और प्लास्टिक कचरे के जिम्मेदार निपटान के प्रति जन-जागरूकता फैलाई गई। रैली के उपरांत, विद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम पहल के तहत पौधारोपण किया गया, जो प्रकृति के प्रति प्रेम और सम्मान का प्रतीक है।

              रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण विषय पर चित्रकला एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उत्कृष्ट कला प्रस्तुत करने वाले छात्रों को सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में चारपारा कोहड़िया के पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन, एनटीपीसी से श्रीमती प्रियंका कुमारी एवं श्री आर.सी. बेन, स्वच्छता पुकारे फाउंडेशन से श्री कौशिक, विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं उत्साही छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इस अवसर पर पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन ने स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “स्वच्छता हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है, जो स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करता है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।”

              एनटीपीसी कोरबा की श्रीमती प्रियंका कुमारी ने कहा, “स्वच्छ वातावरण एक स्वस्थ समाज की नींव है। घर हो, कार्यस्थल हो या समुदाय — स्वच्छता न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देती है बल्कि मानसिक और भावनात्मक सुख भी प्रदान करती है और विभिन्न बीमारियों से बचाव में सहायक होती है।” एनटीपीसी कोरबा ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से पर्यावरणीय स्थिरता, जनस्वास्थ्य और सामुदायिक सहभागिता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को निरंतर मजबूत करता आ रहा है। 


                              Hot this week

                              रायपुर : सुर, संगम और समर्पण से सजी रजत महोत्सव की संध्या

                              भूमि त्रिवेदी के सुरों की थिरकन, ऊषा बारले की...

                              KORBA : कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक,  विभागीय कार्यो की हुई समीक्षा

                              सभी हॉस्पिटल में नर्सिंग होम एक्ट के निर्धारित मानकों...

                              कोरबा : BALCO में इंडियन कॉफी हाउस का शुभारंभ

                              बालकोनगर (BCC NEWS 24): भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको)...

                              Related Articles

                              Popular Categories