छत्तीसगढ़/ सीपत (BCC NEWS 24): विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 25/03/2022 को एनटीपीसी-सीपत परियोजना के पर्यावरण प्रबंधन विभाग द्वारा शासकीय मदनलाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सीपत में जल के महत्व तथा उसके संरक्षण के बारे में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों, प्राध्यापकों तथा कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यशाला में कालेज की प्राचार्या श्रीमती नीना वाखरिया ने अपना संबोधन दिया उन्होनें अपने संबोधन में विद्यार्थियों को जल के महत्व तथा उसके संरक्षण के बारे में विस्तार से बताया।
उनके अलावा महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया तथा विद्यार्थियों को जल के महत्व एवं संरक्षण के बारे में अपने अनुभव तथा सुझाव साझा किये। इसी कडी में एनटीपीसी-सीपत, पर्यावरण प्रबंधन विभाग के उप-महाप्रबंधक श्री पंकज शर्मा तथा अपर महाप्रबंधक डॉ. एम. मुत्थुरामन ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इन्होंने ने भी जल के महत्व तथा उसके संरक्षण के नये-नये आयामों के बारे में विद्यार्थियों को बताया तथा अपने दैनिक दिनचर्या में उसका अनुपालन करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में वहाँ पर उपस्थित सभी विद्यार्थियों, प्राध्यापकों, महाविद्यालय के कर्मचारी तथा एनटीपीसी-सीपत के अधिकारियों / कर्मचारियों ने जल संरक्षण हेतु शपथ ग्रहण किया