Friday, April 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: BIG न्यूज़- बिजली कर्मियों का न्यूड होकर बीच सड़क...

BCC News 24: BIG न्यूज़- बिजली कर्मियों का न्यूड होकर बीच सड़क पर उत्पात; VIDEO वायरल.. शराब के नशे में फोर व्हीलर से बीच सड़क किया स्टंट

राजस्थान: बिजली कर्मचारियों ने शराब के नशे में न्यूड होकर बीच सड़क खूब उत्पात मचाया। ठेका कंपनी के फोर व्हीलर पर खड़े होकर खूब बोतलें लहराईं। कोई बोनट पर बैठा है तो कोई गेट से लटक रहा है। इसमें जेवीवीएनएल (जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड) और ठेका कर्मचारी शामिल हैं। कोटा के झालावाड़ रोड स्थित जगपुरा इलाके का VIDEO सामने आने के बाद ठेका कंपनी ने अपने कर्मचारी को हटा दिया है। वहीं, जेवीवीएनएल ने जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। VIDEO 7 मई की रात का है।

VIDEO में न्यूड होकर बिजली विभाग का एक सरकारी कर्मचारी और ठेके के कर्मचारी बिजली विभाग की गाड़ी पर स्टंट करते नजर आ रहे हैं। झालावाड़ रोड पर पत्थर और कैंपर फेंक रहे हैं। ये शराबी कर्मचारी एफआरटी (फॉल्ट रिस्पांस टीम) की गाड़ी पर स्टंट कर रहे हैं। उसे नुकसान भी पहुंचा रहे हैं। इस मामले को लेकर बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता वीके अग्रवाल को विष्णु प्रसाद सेन ने शिकायत की है। जिस गाड़ी को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, उस गाड़ी के मालिक विष्णु हैं। उन्होंने ठेके कंपनी में अपनी गाड़ी लगा रखी है।

शराब के नशे में बीच रोड पर उत्पात मचा रहे इन कर्मचारियों को किसी ने भी रोकने की हिम्मत नहीं जुटाई।

शराब के नशे में बीच रोड पर उत्पात मचा रहे इन कर्मचारियों को किसी ने भी रोकने की हिम्मत नहीं जुटाई।

प्राइवेट कंपनी को ठेका
कोटा में जेवीवीएनएल ने लाइट मेंटेनेंस का काम एक निजी कंपनी को दे रखा है। शराब के नशे में बीच रोड पर उत्पात मचा रहे युवकों में एक जेवीवीएनएल का सरकारी कर्मचारी सेकेंड हेल्पर नीलेश है। दूसरा ठेके का ही कर्मचारी राय सिंह है। यह लोग हाथों में पत्थर और कैंपर लेकर उत्पात मचा रहे हैं।

ड्राइवर को सोता छोड़ ले गए एफआरटी गाड़ी
शराबी कर्मी सात मई की रात एफआरटी गाड़ी रात को बिना ड्राइवर को बताए पावर हाउस से ले गए। इसके बाद हाईवे पर शराब पीकर जमकर हंगामा किया।

शराब के नशे में झूमते रहे कर्मचारी। गाड़ी मालिक की शिकायत पर इनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

शराब के नशे में झूमते रहे कर्मचारी। गाड़ी मालिक की शिकायत पर इनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

ठेका फर्म के सुपरवाइजर ललित मीणा ने बताया कि राय सिंह को काम से हटा दिया। इनमें एक बाहरी युवक भी था। उसके बारे में जानकारी नहीं है। एक कर्मी डिस्कॉम का था। उस पर कार्रवाई के लिए कह दिया। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता वीके अग्रवाल ने कहा- मामला ठेका फर्म का है। हमने अपने कर्मचारी को लेकर कमेटी गठित कर दी है। जांच कमेटी जो रिपोर्ट देगी, उसके आधार पर हम आगे कार्रवाई करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular