Friday, April 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: कोरबा- जिले में शासकीय मेडिकल कॉलेज की मान्यता मिलने...

BCC News 24: कोरबा- जिले में शासकीय मेडिकल कॉलेज की मान्यता मिलने पर आज राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का जश्न रिसोर्ट में होगा सम्मान

कोरबा (BCC NEWS 24): कोरबा में शासकीय मेडिकल कॉलेज की मान्यता मिलने पर आज राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का विभिन्न समाजों के द्वारा सम्मान किया जाएगा। शहर के जश्न रिसोर्ट में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 8 सितम्बर को जश्न रिसॉर्ट में आयोजित सम्मान समारोह में गुरूसिंह सभा, पंजाबी समाज, सिंधी समाज, गुजराती समाज, सर्व ब्राह्मण समाज, केशरवानी समाज, कायस्थ समाज, जैन समुदाय, भारिया समाज, चौहान कल्याण समिति, राठिया समाज, कंवर समाज, सूर्यवंशी समाज, अयप्पा सेवा समिति, महारा समाज, पूर्वांचल समाज, केंवट समाज, छत्तीसगढ़ महतारी सेवा समिति, वैष्णव समाज, कुशवाहा समाज, कहरा समाज, पेंटर संघ, कारपेंटर संघ, भूमिहार संघ व छग राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन की ओर से राजस्व मंत्री का सम्मान किया जाएगा। छत्तीसगढ़ निषाद (केंवट) समाज जिला कोरबा के संरक्षक इंजीनियर हरिश चन्द्र निषाद ने औद्याेगिक नगर कोरबा में स्व. बिसाहू दास महंत के नाम पर मेडिकल कॉलेज काे बड़ी उपलब्धि बताई। उन्हाेंने कहा कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की मांग पर प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मंजूरी दिलाकर मेडिकल काॅलेज दिलाया। निषाद ने कहा कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने 2008 में विधायक बनने के बाद से काेरबा विधानसभा क्षेत्र में विकास के अनेक कार्य कराए हैं। मेडिकल काॅलेज मिलने से नागरिकाें, विशेषकर आर्थिक रूप से गरीबाें व मध्यम आय वर्ग के बच्चाें काे अब मेडिकल कॉलेज में पढ़ने के लिए बाहर नहीं जाना होगा। इस पर समस्त छत्तीसगढ़ निषाद (केंवट) समाज की ओर से खुशी जताई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular