Thursday, September 18, 2025

सांप के डसने से एक साल के बच्चे की मौत… जमीन पर सो रहे दंपति को भी काटा, दोनों की हालत गंभीर

सांप के डसने से 25 साल के ओमप्रकाश यादव की हालत गंभीर है।

बलौदाबाजार: जिले के पलारी ब्लॉक में सांप के काटने से एक बच्चे की मौत हो गई। चरौदा गांव में गरीब मजदूर परिवार जमीन पर सो रहा था इसी दौरान सांप ने पति-पत्नी और बच्चे तीनों को काट लिया। जिसके बाद परिजन दंपति को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन बच्चे पर किसी की नजर नहीं पड़ी। अस्पताल से जब परिजन घर लौटे तो बच्चे की मौत हो चुकी थी।

परिजनों ने बताया कि वे लोग बहुत गरीब परिवार के हैं जिनके पास रहने को झोपड़ी के अलावा कुछ नहीं है। झोपड़ी भी गांव के बाहर मैदान में बनी हुई है जहां वे रोजी-मजदूरी कर रहते हैं।

सांप के डसने से एक साल के मासूम विनय की मौत हो गई।

सांप के डसने से एक साल के मासूम विनय की मौत हो गई।

बच्चे को देर से अस्पताल लाने पर गई जान परिजन को जब इसकी खबर लगी तो उन्होंने पति-पत्नी को अस्पताल पहुंचाया लेकिन बच्चे पर उनकी नजर नई गई। जिसके बाद वापस जब बच्चे को पलारी अस्पताल लाया गया तब तक उसने दम तोड़ दिया था। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर समीना अंसारी ने बच्चे की मौत की पुष्टि की और बताया कि अस्पताल लाने में देरी के चलते बच्ची की मौत हो गई है।

22 साल की पत्नी प्रभा यादव की हालत गंभीर है।

22 साल की पत्नी प्रभा यादव की हालत गंभीर है।

जानकारी के मुताबिक मासूम बच्चे विनय की उम्र महज एक साल है। वहीं 25 साल के ओमप्रकाश यादव और उनकी 22 साल की पत्नी प्रभा यादव की हालत गंभीर है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : पौंसरी जलाशय और लखराम एनीकट के कार्यों के लिए 6.25 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा बिलासपुर की...

                                    रायपुर : मनरेगा कुंए से बदली किसान की तकदीर

                                    रायपुर: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा)...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories