Saturday, April 20, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की मोबाइल मेडिकल यूनिट शिविर का...

छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की मोबाइल मेडिकल यूनिट शिविर का आयोजन…

  • निःशुल्क जांच एवं दवाई का किया गया वितरण

सूरजपुर: नगर पालिका परिषद सूरजपुर अंतर्गत मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य  योजना की मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन सूरजपुर जिला मे किया जा रहा है जिसमे मौसमी सर्दी खासी, हाथ पैर दर्द, सिर दर्द, शुगर, बीपी, शरीर में खुजली, दाद जैसे समस्या अन्य बीमारियों का निःशुल्क जांच कर दावा दिया जाता है, इसमें 41 प्रकार का लैब टेस्टज का भी सुविधा दिया गया है विगत दिनों वार्ड नं 2  महगावां में शिविर का आयोजन किया गया था ।जिसमे कुल 126 मरीजों का निःशुल्क जांच किया गया साथ ही 120 मरीजों को दवा दिया गया 66 मरीजों का लैब टेस्ट किया गया है। 1 मई से अब तक कुल 268 कैंप का संचालन हुआ है जिसमे 16250 मरीजों का जांच किया गया है, 3940 का लैब टेस्ट और 12500 मरीजों को सेवा का लाभ मिला है। इस दौरान एरिया मैनेजर रेणुका बंजारे, डिस्टिक कोऑर्डिनेटर गौरी शंकर साहू, डॉक्टर पारुल वानखेडे, फार्मासिस्ट आयुषी साहू, स्टाफ नर्स अमिता तिर्की, लैब टेक्नीशियन प्रेमचंद सोनवानी, वाहन चालक विक्की सोनवानी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular