Friday, March 29, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: धान उपार्जन केंद्र पोंडी उपरोड़ा में विधानसभा अध्यक्ष, सांसद और विधायक...

कोरबा: धान उपार्जन केंद्र पोंडी उपरोड़ा में विधानसभा अध्यक्ष, सांसद और विधायक की मौजूदगी में धान खरीदी का हुआ शुभारंभ…

कोरबा (BCC NEWS 24): आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित पोंडी उपरोड़ा में भी शुक्रवार को धान खरीदी का शुभारंभ हुआ। केंद्र में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत और पाली तानाखार क्षेत्र के विधायक श्री मोहित राम केरकेट्टा की मौजूदगी में धान खरीदी की शुरुआत हुई। यहां सबसे पहले धान बेचने वाले टुनियाकछार लेपरा गाव के किसान श्री जीवन प्रताप सिंह ने 66 क्विंटल 40 किलोग्राम मोटा धान का विक्रय किया।

इस दौरान एसडीएम पोड़ी उपरोड़ा श्री हरिशंकर पैकरा, तहसीलदार पोड़ी उपरोड़ा श्री राहुल पांडे, जनपद सीईओ पोंड़ी-उपरोड़ा श्री आरएस मिर्झा, सहायक खाद्य अधिकारी श्री कमल अग्रवाल, नोडल अधिकारी शाखा प्रबंधक श्री रविधर दीवान, समिति प्रबंधक श्री नर्मदा देवांगन, कंप्यूटर ऑपरेटर विजय देवांगन, प्रभारी अरुण कुमार आदि मौजूद रहे। खरीदी केंद्र के नोडल अधिकारी ने बताया कि खरीदी केंद्रों में किसान धान की बिक्री के लिए पहुंच रहे हैं। जिसे देखते हुए पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई है। खरीदी केंद्रों में भीड़भाड़ की स्थिति न बने और किसान आसानी से धान विक्रय कर सकें इसके लिए किसान टोकन तुंहर हाथ मोबाइल ऐप से टोकन प्राप्त करने के लिए भी किसानों को प्रेरित किया गया है। वही किसान भी अपनी सुविधा के अनुसार तय तिथि पर धान विक्रय के लिए मोबाइल के जरिए ऑनलाइन धान विक्रय के लिए टोकन प्राप्त कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular