इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना ने चीनी हथियारों की तारीफ की है। सेना के प्रवक्ता जनरल अहमद चौधरी ने सोमवार को ब्लूमबर्ग को दिए इंटरव्यू में कहा कि इन हथियारों ने मई में भारत के खिलाफ हुए संघर्ष में बेहतरीन काम किया।
उन्होंने कहा-
हम हर तरह की तकनीक के लिए खुले हैं। चीनी तकनीक ने बहुत अच्छा काम किया। पाकिस्तान ने 7 भारतीय फाइटर जेट्स मार गिराए थे, जबकि भारत ने एक भी पाकिस्तानी विमान नहीं गिराया।
चौधरी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान, चीन या पश्चिमी देशों के हथियारों में भेदभाव नहीं करता, लेकिन चीनी हथियारों ने इस संघर्ष में अच्छा प्रदर्शन किया।
भारत से संघर्ष में इस्तेमाल चीनी हथियार
1. PL-15 मिसाइल
यह एक हवा से हवा में मार करने वाली लंबी दूरी की मिसाइल है, जिसे चीन ने बनाया।
खासियत: 200-300 किमी तक मार कर सकती है। इसे J-10 और JF-17 जैसे फाइटर जेट्स से दागा जाता है।
2. HQ-9P मिसाइल
यह जमीन से हवा में हमला करने वाली मिसाइल है, जो दुश्मन के विमानों या मिसाइलों को रोकने के लिए बनाई गई है।
खासियत: 200 किमी तक मार करती है। इसमें रडार-गाइडेड तकनीक इस्तेमाल की गई।
3. JF-17 थंडर फाइटर जेट
यह पाकिस्तान और चीन द्वारा मिलकर बनाया गया हल्का फाइटर जेट है, जिसे छोटे और तेज हमलों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
खासियत: मल्टी-रोल जेट, जो हवा से हवा और हवा से जमीन पर हमला कर सकता है। PL-15 जैसी मिसाइलें ले जा सकता है।
4. J-10 फाइटर जेट
यह चीन का बनाया हुआ मल्टी-रोल फाइटर जेट है, जिसे पाकिस्तान ने हाल में खरीदा।
खासियत: तेज गति से मॉडर्न हथियार ले जाने की क्षमता। इसे चेंगदू J-10 भी कहते हैं।
भारत ने चीनी मिसाइल तबाह की थी
पाकिस्तान ने संघर्ष के दौरान भारत के खिलाफ चीन की PL-15 और HQ-9P मिसाइल, JF-17 और J-10 जेट्स का इस्तेमाल किया था, लेकिन भारत के स्वदेशी हथियारों (जैसे ब्रह्मोस और आकाशतीर) ने इन्हें नाकाम कर दिया था।
9 मई को पंजाब के होशियारपुर जिले में एक खेत से PL-15E मिसाइल के टुकड़े भी बरामद किए गए थे। यह मिसाइल चीन में बनी थी। इसके बाद 12 मई को वायु सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहली बार इसका मलबा दिखाया था।
पाकिस्तान ने JF-17 लड़ाकू विमान से चीन में बनी PL-15E मिसाइल दागी थी, लेकिन उसे हवा में ही नाकाम कर दिया गया, जिससे वह अपने निशाने तक नहीं पहुंच सकी। रिपोर्ट्स के मुताबिक पहली बार किसी संघर्ष में PL-15E मिसाइल का इस्तेमाल हुआ है।

चीन की PL-15E मिसाइल का मलबा, जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया था।
पाकिस्तान के 81% हथियार चीन से आते हैं
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) के मुताबिक, 2020 से 2024 तक पाकिस्तान के हथियारों का 81% चीन से आया। पाकिस्तान चीन का सबसे बड़ा हथियार ग्राहक है। पाकिस्तानी सेना अमेरिका के F-16 फाइटर जेट्स भी इस्तेमाल करती है।
SIPRI के मुताबिक, 2024 में पाकिस्तान का रक्षा बजट 10.2 बिलियन डॉलर था, जबकि भारत का 86.1 बिलियन डॉलर। हालांकि GDP के हिसाब से दोनों देशों का मिलिट्री खर्च लगभग बराबर है। पाकिस्तान डिफेंस पर देश की GDP का 2.7% और भारत 2.3% खर्च करता है।
PAK रक्षामंत्री बोले- भारत विमान के मलबे में दब जाएगा
इससे एक दिन पहले ही पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने धमकी देते हुए कहा था कि अबकी बार जंग हुई तो भारत अपने लड़ाकू विमानों के मलबे के नीचे दब जाएगा। उन्होंने भारतीय लीडरशिप पर अपनी खोई हुई विश्वसनीयता पाने के लिए भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाया।
ख्वाजा आसिफ ने कहा था-
पाकिस्तान अल्लाह के नाम पर बना मुल्क है। हमारे रक्षक अल्लाह के सिपाही हैं। इस बार भारत उसके विमानों के मलबे के नीचे दब जाएगा।
PAK सेना बोली- भारतीय सेना के बयान जंग को बढ़ावा देने वाले
पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग ISPR ने दो दिन पहले ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि भारतीय रक्षामंत्री और सेना के अधिकारियों के गैर-जिम्मेदाराना बयान जंग को बढ़ावा देने की कोशिश हैं।
इसके साथ ही भारतीय आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी पर निशाना साधते हुए पाकिस्तानी सेना ने कहा- जहां तक पाकिस्तान को नक्शे से मिटाने की बातें हैं। भारत को पता होना चाहिए कि ऐसे हालात आते हैं, तो दोनों देश मिट जाएंगे।
दरअसल, शुक्रवार को उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था- पाकिस्तान को सोचना पड़ेगा कि उसे मैप में रहना है या नहीं। अगर अपनी जगह बनानी है, तो उसे आतंकवाद को संरक्षण देना बंद करना पड़ेगा।

भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी शुक्रवार को राजस्थान में सैनिकों को संबोधित करते हुए।
ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने तबाह किए
भारत ने 7 मई को रात डेढ़ बजे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। सेना ने कहा था कि इस स्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे।
पाकिस्तान के सरकारी मीडिया के मुताबिक, भारत ने कोटली, बहावलपुर, मुरीदके, बाग और मुजफ्फराबाद में अटैक किया था। इसमें आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हेडक्वॉर्टर और जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर का ठिकाना भी शामिल था।

(Bureau Chief, Korba)