इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना ने माना है कि भारत के हमलों में उनके 11 सैनिकों की मौत हो गई है। मारे गए सैनिकों में 6 सेना और 5 एयरफोर्स के हैं।
पाकिस्तानी मीडिया डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक 78 सैनिक भी घायल हुए हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत के हमले में 40 नागरिकों की भी मौत हुई है और 121 नागरिक घायल हुए हैं।
PM शहबाज शरीफ ने भारत के साथ संघर्ष के दौरान मारे गए पाकिस्तानी सैनिकों के परिवारों के लिए मरका-ए-हक नाम से राहत पैकेज की घोषणा की है। इसमें जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को 1 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा घायलों को भी 10 से 20 लाख रुपए तक मुआवजा दिया जाएगा।
इस बीच PM शहबाज शरीफ ने मंगलवार दोपहर 12 बजे ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है। इसमें भारत के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन बनयान-उन-मर्सूस पर चर्चा होगी।

(Bureau Chief, Korba)