इस्लामाबाद: सोशल मीडिया X ने पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ के कश्मीर पर लेकर किए गए दावे को खारिज कर दिया है। दरअसल शरीफ ने दावा किया था कि भारत ने 1947 में 27 अक्टूबर को कश्मीर पर कब्जा कर लिया था।
पाकिस्तान का कहना है कि यह मानव इतिहास का एक दर्दनाक अध्याय है, जो आज भी जारी है। भारत कश्मीरी लोगों को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों में वादा किया गया आत्मनिर्णय का हक नहीं दे रहा।
X ने लिखा कि महाराजा हरि सिंह ने 26 अक्टूबर 1947 को ही भारत में विलय का समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इसके बाद कश्मीर की रक्षा करने के लिए 27 अक्टूबर को भारतीय सेना श्रीनगर पहुंची। यह कदम पाकिस्तानी कबाइलियों के हमले से कश्मीर को बचाने के लिए उठाया गया था।


(Bureau Chief, Korba)




