Thursday, September 18, 2025

यात्रीगण कृपया ध्यान दें… चांपा सेक्शन के नैला यार्ड में होगा आधुनिकीकरण का काम, बिलासपुर- कोरबा और रायगढ़ मैमु 3 से 6 जुलाई तक कैंसिल

BILASPUR: बिलासपुर रेल मंडल के चांपा सेक्शन के बीच नैला यार्ड का आधुनिकीकरण का काम किया जाएगा। यह काम 3 से 6 जुलाई के बीच होगा, जिसके कारण रेलवे ने बिलासपुर- कोरबा और बिलासपुर- रायगढ़ मैमु लोकल को चार दिन के लिए कैंसिल कर दिया है। पहले रेलवे ने इन गाड़ियों को 2 से 5 जुलाई तक कैंसिल करने की घोषणा की थी।

कोरोना काल के बाद से रेलवे ने कोरबा से गेवरा तक चलने वाली गाड़ियों को बंद कर दिया था, जिसे हाल ही में बहाल किया गया है। अब बिलासपुर से कोरबा तक चलने वाली मैमु लोकल गेवरा स्टेशन तक चलाई जा रही है। इधर अब रेलवे ने विकास काम के बहाने फिर से चार गाड़ियों को रद्द करने की घोषणा की है, जिसके चलते रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को दिक्कते होंगी।

इसलिए रद्द की गई चार गाड़ियां

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए लगातार काम किया जा रहा है। बिलासपुर रेल मंडल के बिलासपुर-चांपा सेक्शन के बीच नैला यार्ड का आधुनिकीकरण का कार्य किया जाएगा। इस दौरान नॉन इंटरलोकिंग का भी काम होगा। पहले यह काम 2 से 5 जुलाई तक होना था। किसी कारण वश अब यह काम 3 से 6 जुलाई तक किया जाएगा, जिसके चलते बिलासपुर से चलने वाली चार ट्रेनों को रद्द किया गया है। अफसरों का दावा है कि इस कार्य के पूर्ण होते ही सभी गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आएगी।

रद्द होने वाली गाड़ियां

  • 3 से 6 जुलाई तक बिलासपुर एवं रायगढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 3 से 6 जुलाई तक बिलासपुर एवं गेवरारोड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08734/08733 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।


                                    Hot this week

                                    रायपुर : अमृत सरोवर बना महिला सशक्तिकरण का माध्यम

                                    मछली पालन से आत्मनिर्भर हुईं महिलाएँ, 1.30 लाख रूपये...

                                    रायपुर : शिक्षा ही सफलता की कुंजी, सेवा ही जीवन का आधार – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

                                    मुख्यमंत्री श्री साय रक्तदान अमृतोत्सव 2.0 कार्यक्रम में हुए...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories