गरियाबंद: मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के तहत जिला गरियाबंद अंतर्गत 33/11 केव्ही उपकेन्द्र मड़ेली में विद्यमान 3.15 एम.वी.ए पॉवर ट्रॉसफार्मर की क्षमता वृद्धि कर 5.0 एम.वी.ए पॉवर ट्रॉसफार्मर 04 अप्रैल 2023 को स्थापित कर ऊर्जीकृत किया गया है। जिससे मड़ेली उपकेन्द्र की क्षमता 8.15 एमव्हीए से बढ़कर 10.0 एमव्हीए हो गया है। उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति एवं निरंतर विद्युत सप्लाई प्रदान करने के उद्देश्य पूर्ति हेतु विद्युत कंपनी द्वारा तेजी से कार्य करते हुये विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिला गरियाबंद के मड़ेली उपकेन्द्र अंतर्गत आने वाले ग्रामों के बस्ती एवं पंप फीडर ओवरलोड होने के कारण बार-बार ट्रिपिंग होने से आमजनों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। उक्त समस्या के निराकरण हेतु मड़ेली उपकेन्द्र के पॉवर ट्रॉसफार्मर की क्षमता वृद्धि से बार-बार ट्रिपिंग की समस्या का समाधान हो पायेगा एवं विद्युत व्यवधान से होने वाली असुविधा से लोगों को राहत मिलेगी। साथ ही सभी प्रकार के विद्युत कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं को भी लाभ मिलेगा। अंचल के विद्यमान तथा नये उपभोक्ताओं सभी को वोल्टेज भी सही ढंग से मिल पायेगा एवं बिजली संबंधी शिकायतों में कमी आयेगी। उक्त पॉवर ट्रांसफार्मर की स्थापना से मड़ेली क्षेत्र के 25 ग्राम के लगभग 5000 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।