Monday, January 12, 2026

              फिलीपींस की राजनीति में मचा हंगामा, राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस पर बहन ने लगाया ड्रग्स लेने का आरोप, कहा- शादी के बाद लत और ज्यादा बढ़ी

              मनीला: फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर पर उनकी बहन इमी मार्कोस ने ड्रग्स लेने का आरोप लगाया है। इससे फिलीपींस की राजनीति में हंगामा मच गया है।

              इमी मार्कोस ने सोमवार रात एक रैली में कहा कि मार्कोस बचपन से ही ड्रग्स ले रहे हैं और उनकी लत शादी के बाद और बढ़ गई। इमी ने कहा कि इसी वजह से देश में भ्रष्टाचार बढ़ा है, फैसले गलत हो रहे हैं और सरकार दिशाहीन हो गई है।

              उन्होंने राष्ट्रपति की पत्नी और बच्चों पर भी ड्रग्स लेने का आरोप लगाया, लेकिन कोई सबूत नहीं दिया। हालांकि राष्ट्रपति कार्यालय ने इन आरोपों को बिल्कुल बेबुनियाद बताया है।​​​​​​​ इमी, पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते की सहयोगी मानी जाती हैं और लंबे समय से भाई से अलग रह रही हैं।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories