Friday, July 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: BIG ब्रेकिंग- बड़ी विमान दुर्घटना.. चीन में 133 पैसेंजर्स...

BCC News 24: BIG ब्रेकिंग- बड़ी विमान दुर्घटना.. चीन में 133 पैसेंजर्स को ले जा रहा प्लेन क्रैश, कई यात्रियों के मारे जाने की आशंका, मौके के लिए रेस्क्यू टीम रवाना

चीन में एक बड़ी विमान दुर्घटना हुई है. 133 यात्रियों को लेकर जा रहा बोइंग 737 क्रैश हो गया है. अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि आखिर दुर्घटना किस वजह से हुई. घटना की जानकारी मिलते ही बचाव टीमें रवाना हो गई हैं.

 

  • दुर्घटना के कारण का पता नहीं.
  • बोइंग 737 ने चीन से भरी थी उड़ान.
  • ईस्टर्न एयरलाइन्स का था विमान. 

बीजिंग: चीन (China) में एक बड़ी विमान दुर्घटना (Plane Crash) हुई है. 133 यात्रियों को लेकर जा रहा प्लेन क्रैश हो गया है. हालांकि, अभी तक हादसे का कारण और इस बात का पता नहीं चल सका है कि कुल कितने लोगों की मौत हुई है. स्टेट मीडिया ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है. 

बोइंग 737 अचानक हुआ Crash

स्टेट मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बोइंग 737 ने 133 यात्रियों को लेकर उड़ान भरी थी, लेकिन अचानक वो क्रैश हो गया. अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि विमान किस वजह से दुर्घटना का शिकार हुआ. आशंका जताई जा रही है कि विमान में सवार सभी यात्रियों की हादसे में मौत हो गई है. लेकिन इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

Kunming से भरी थी उड़ान

न्यूज एजेंसी Reuters के मुताबिक, चीन की ईस्टर्न एयरलाइन्स का विमान Kunming से Guangzhou जा रहा था. Guangxi प्रांत के नजदीक अचानक विमान में आग लग गई और वो पहाड़ों के बीच गिर गया. घटना की खबर मिलते ही राहत और बचाव टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular