Saturday, April 1, 2023
Homeदेश-विदेशPM नरेंद्र मोदी ने दी जो बाइडेन और कमला हैरिस को बधाई,...

PM नरेंद्र मोदी ने दी जो बाइडेन और कमला हैरिस को बधाई, कही ये बात..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाने पर जो बाइडेन और भारतवंशी कमला हैरिस को अमेरिका की उप राष्ट्रपति चुने जाने पर शुभकामनाएं दी हैं.

- Advertisement -

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाने पर जो बाइडेन को बधाई दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने आने वाले समय में अमेरिका के नए राष्ट्रपति के साथ कार्य करते हुए भारत-अमेरिका के संबंधों को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने की उम्मीद जताई है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने भारतवंशी कमला हैरिस को अमेरिका की उप राष्ट्रपति चुने जाने पर शुभकामनाएं दी हैं.

बाइडेन को बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बाइडेन को अमेरिका का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर शुभकामनाएं देते हुए एक ट्वीट किया है. ट्वीट में लिखा है, ‘आपकी शानदार जीत पर बधाई जो बाइडेन! उप राष्ट्रपति के रूप में कार्य करते हुए भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने में आपका योगदान महत्वपूर्ण और अमूल्य रहा. मैं भारत और अमेरिका के संबंधों को अधिक से अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं.’

कमला हैरिस को शुभकामनाएं
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की उप राष्ट्रपति चुनी गईं भारतवंशी कमला हैरिस को भी शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया है, ‘हार्दिक बधाई कमला हैरिस! आपकी जीत सभी भारतीय-अमेरिकियों के लिए बहुत गर्व की बात है. मुझे विश्वास है कि आपके समर्थन और नेतृत्व से भारत-अमेरिका संबंध और भी मजबूत होंगे. ‘

RO NO. Samvad 12338/11
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular