बीजिंग: प्रधानमंत्री मोदी दो दिन की जापान यात्रा के बाद शनिवार को SCO समिट में शामिल होने के लिए चीन पहुंच गए हैं। वे सात साल बाद चीन पहुंचे हैं।
SCO समिट से इतर पीएम मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। इस दौरान राष्ट्रपति पुतिन के दिसंबर में भारत दौरे के प्रोग्राम पर भी चर्चा होगी।
पीएम मोदी की यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है, जब पूरी दुनिया अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की टैरिफ नीतियों से जूझ रही है। ट्रम्प ने भारत पर 50% तो चीन पर 30% टैरिफ लगाया है।
चीन में 31 अगस्त से 1 सितंबर तक SCO समिट की बैठक होने वाली है। इसमें 20 से ज्यादा देशों के नेता शामिल होंगे।
एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत की तस्वीरें…

पीएम मोदी चीन पहुंचने के बाद प्लेन से उतरते हुए।

एयरपोर्ट पर चीन की एक बच्ची पीएम मोदी को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत करते हुए।

पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर भारतीय और चीनी अधिकारियों से हाथ मिलाकर उनका अभिवादन किया।

भारतीय पीएम के स्वागत में एयरपोर्ट पर कलाकारों ने पारंपरिक चीनी डांस किया।

पीएम मोदी के स्वागत में एयरपोर्ट पर रेड कार्पेट बिछाया गया।

(Bureau Chief, Korba)