Friday, July 18, 2025

PM मोदी ने बंगाल में कहा – TMC ने अपने स्वार्थ के लिए घुसपैठ को बढ़ावा दिया, भाजपा किसी भी साजिश को कामयाब नहीं होने देगी, घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई होगी, ये मोदी की गारंटी है

दुर्गापुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में कहा- बंगाल में TMC ने अपने स्वार्थ के लिए घुसपैठ को बढ़ावा दिया। इसके लिए इकोसिस्टम बनाया जा रहा है। ये राज्य-देश और बांग्ला संस्कृति के लिए खतरा है।

उन्होंने आगे कहा- TMC ने घुसपैठियों के पक्ष में नई मुहिम शुरू की। मैं साफ कहता हूं- जो भारत का नागरिक नहीं है और घुसपैठ करके आया है, उसपर संविधान के तहत कार्रवाई होकर रहेगी। बंगाल के खिलाफ साजिश को भाजपा कामयाब नहीं होने देगी, ये मोदी की गारंटी है।

PM मोदी ने दुर्गापुर में 5000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसमें ऑयल, गैस, बिजली, सड़क और रेल से जुड़ी कई अन्य विकास परियोजनाएं शामिल हैं।

दुर्गापुर बंगाल के पश्चिम वर्धमान जिले का शहर है। राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। 2025 में मोदी की यह दूसरी पश्चिम बंगाल यात्रा है। इससे पहले उन्होंने 29 और 30 मई को अलिपुरद्वार और कूच विहार में परियोजनाओं का शिलान्यास किया था।

PM मोदी इससे पहले 29 मई को पश्चिम बंगाल गए थे। उन्होंने अलीपुरद्वार में 32 मिनट तक भाषण दिया था।

PM मोदी इससे पहले 29 मई को पश्चिम बंगाल गए थे। उन्होंने अलीपुरद्वार में 32 मिनट तक भाषण दिया था।

PM मोदी के संबोधन की बड़ी बातें…

  • मुर्शीदाबाद की घटना हुई, पुलिस ने कुछ न किया: बंगाल में मुर्शिदाबाद जैसी घटना हुई है। हत्या हो जाती हो और पुलिस ने कुछ भी नहीं किया। यहां राज्य सरकार जान और दुकान की रक्षा नहीं कर सकती, तो निवेशकों को भी चिंता होती है। मैं जानता हूं कि यहां बहुत संभावनाएं हैं। दुनिया भर के निवेशक यहां पैसा लगाना चाहते हैं। लेकिन जब वह सिंडिकेट और टीएमसी की कटमनी के बारे में सुनते हैं तो भाग जाते हैं।
  • बंगाल की नीति भ्रष्टाचारियों ने बनाई: पश्चिम बंगाल की नीति भी भ्रष्टाचारियों के लिए बनाई जाती है। युवाओं की शिक्षा और कौशल के साथ जो कुछ यहां हो रहा है वह चिंता बढ़ाने वाला है। युवाओं की शिक्षा और कौशल के साथ जो कुछ यहां हो रहा है वह चिंता बढ़ाने वाला है। टीएमसी एजुकेशन सिस्टम पर करप्शन और क्राइम का डबल अटैक कर रही है। यहां जो शिक्षक बेरोजगार हुए हैं, वो टीएमसी के कारण हैं। कोर्ट को भी कहना पड़ा टीएमसी ने बंगाल के भविष्य को गड्ढे में डाल दिया।
  • बंगाल बदलाव-विकास चाहता: बंगाल बदलाव और विकास चाहता है। यहां के प्रभुत्व लोग जानते हैं कि 21वीं सदी का समय नई टेक्नॉलॉजी का है, बंगाल के लोगों को भी नई टेक्नॉलॉजी की जरूरत है। एक समय में बंगाल भारत के विकास और उद्योग का केंद्र था। आज यहां का नौजवान पलायन के लिए मजबूर है। छोटे कामों के लिए भी दूसरे राज्यों में जाना पड़ रहा है। दुर्गापुर आसनसोल का क्षेत्र कभी भारत के उद्योग को गति देते थे। आज यहां कारखानों में ताले लग रहे।
  • भाजपा बंगाल के विकास का सपना देखती: थोड़ी देर पहले ही 5400 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण किया है। बीजेपी बंगाल का विकास का सपना देखती है, बीजेपी विकसित पश्चिम बंगाल बनाना चाहती है। यह सारी योजना इसी का प्रयास है। बंगाल की यह धरती प्रेरणाओं से भरी हुई है।
  • बंगाल के उद्योगपतियों ने देश के इंडस्ट्रीज की नींव रखी: पश्चिम बंगाल की धरती प्रेरणाओं से भरी पड़ी है, यह देश के पहले उद्योग मंत्री श्यामा प्रसाद की भूमि है। उन्होंने देश के इंडस्ट्रीज की नींव रखी। ये बिधान चंद्र राय जैसे उद्योग पति की नगरी है। इस भूमि पर सर विरेंद्र मुखर्जी हुए, जिनके वीजन से भारत को स्टील उद्योग की नींव मिली ऐसे लोगों ने ही बंगाल को आगे बढ़ाया है।
  • बंगाल में सबसे ज्यादा वंदे भारत ट्रेनें चल रहीं: बंगाल में रेल कनेक्टिविटी सुधारने के लिए बहुत काम हुआ है। यह देश के उन राज्यों में से एक है जहां सबसे ज्यादा वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। कोलकाता मेट्रो का विस्तार हो रहा। रेलवे स्टेशनों को मॉडर्न बनाया जा रहा है। आज बंगाल को दो नए रेलवे ओवरब्रिज भी मिले हैं।

PM मोदी इन 5 प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की-

  1. BPCL सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन परियोजना, लागत- ₹1,950 करोड़ प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के बांकुरा और पुरुलिया जिले में लगभग 1,950 करोड़ रुपए की लागत वाली भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) की शहरी गैस वितरण (CGD) परियोजना की आधारशिला रखेंगे। यह परियोजना के तहत घरों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और इंडस्ट्रीयल कस्टमर्स को PNG और CNG कनेक्शन मुहैया कराई जाएगी। इससे क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।
  2. दुर्गापुर-कोलकाता नेचुरल गैस पाइपलाइन, लागत – ₹1,190 करोड़ प्रधानमंत्री दुर्गापुर-हल्दिया नेचुरल गैस पाइपलाइन के दुर्गापुर से कोलकाता खंड (132 किलोमीटर) की शुरुआत करेंगे। इसे जगदीशपुर-हल्दिया और बोकारो-धामरा पाइपलाइन के एक हिस्से के रूप में बिछाया गया है। इस प्रोजेक्ट को प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा (PMUG) परियोजना के नाम से भी जाना जाता है। 1,190 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाला दुर्गापुर से कोलकाता खंड पश्चिम बंगाल के पूर्व वर्धमान, हुगली और नादिया जिलों से होकर गुजर रहा है।
  3. दुर्गापुर स्टील और रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन में FGD सिस्टम, लागत- ₹1,457 करोड़ प्रधानमंत्री दुर्गापुर स्टील थर्मल पावर स्टेशन और दामोदर घाटी निगम के रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन की 1,457 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली फ्लू‑गैस डिसल्फराइजेशन ​​​​​​(FGD) यूनिट भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इससे वायु प्रदूषण में कमी आएगी।
  4. पुरुलिया-कोटशिला रेल लाइन का दोहरीकरण, लागत- ₹390 करोड़ बंगाल में रेलवे के जरिए औद्योगिक कनेक्टिविटी में सुधार को बढ़ावा देते हुए, प्रधानमंत्री मोदी पुरुलिया में 390 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से 36 किलोमीटर लंबी पुरुलिया-कोटशिला रेल लाइन के दोहरीकरण प्रोजेक्ट को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इससे जमशेदपुर, बोकारो और धनबाद के उद्योगों का रांची और कोलकाता के साथ रेल संपर्क में सुधार होगा। माल गाड़ियों की डायरेक्ट आवाजाही होगी, जिससे समय भी बचेगा।
  5. तोपसी और पांडबेश्वर में दो रोड ओवर ब्रिज (ROB) का उद्घाटन, लागत- ₹380 करोड़ प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम वर्धमान के तोपसी और पांडबेश्वर में सेतु भारतम कार्यक्रम के तहत बनाए 380 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बने दो रोड ओवर ब्रिज (ROB) का उद्घाटन करेंगे। इससे कनेक्टिविटी में सुधार होगा और रेलवे क्रॉसिंग पर दुर्घटनाओं को रोकने में भी मदद मिलेगी​​​​​​।

दुर्गापुर में छह साल बाद PM मोदी की रैली

बंगाल के पश्चिम वर्धमान जिले के दुर्गापुर में PM मोदी की 6 साल बाद यह दूसरी रैली है। इससे पहले वे 2 फरवरी 2019 को पहली बार दुर्गापुर गए थे। इस दिन PM मोदी ने पश्चिम बंगाल में भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज किया। उन्होंने दुर्गापुर के नेहरू स्टेडियम में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित किया था।


                              Hot this week

                              रायपुर : कोटपा एक्ट के तहत तंबाकू बिक्री पर कार्रवाई

                              जुर्माना लगाने के साथ शिक्षण संस्थान को दी गई...

                              रायपुर : रायगढ़ ने पीएम आवास निर्माण में रचा कीर्तिमान

                              प्रदेश में सबसे पहले पूरे किए 25 हजार मकान रायपुर:...

                              रायपुर : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से मिली नई उड़ान

                              पुष्पा साहू बनी आत्मनिर्भररायपुर: महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम भोरिंग...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img