Friday, October 10, 2025

नई दिल्ली: PM मोदी ने ट्रम्प-नेतन्याहू से फोन पर बात की, गाजा सीजफायर प्लान की बधाई दी; हमास-इजराइल शांति समझौते के पहले चरण पर सहमत

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने आज अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प और इजराइली पीएम नेतन्याहू से फोन पर बात की। उन्होंने दोनों नेताओं को गाजा सीजफायर प्लान की सफलता पर बधाई दी। नेतन्याहू ने कैबिनेट मीटिंग बीच में रोककर पीएम मोदी से बात की।

मोदी ने कहा कि यह योजना बंधकों को छुड़ाने और लोगों की मदद करने में कारगर है। भारत ऐसी कोशिशों का हमेशा समर्थन करता है। मोदी और ट्रम्प ने भारत-अमेरिका ट्रेड वार्ता पर भी बात की।

इससे पहले इजराइल और हमास ने अमेरिका की मध्यस्थता वाले गाजा शांति समझौते (पीस डील) के पहले चरण पर सहमति जताई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को इसकी घोषणा की।

ट्रम्प ने सोशल मीडिया ट्रुथ सोशल पर लिखा, ‘जल्द ही सभी इजराइली बंधकों को रिहा किया जाएगा और इजराइल अपनी सेना को एक तय लाइन तक वापस बुलाएगा। यह मजबूत और स्थायी शांति की दिशा में पहला कदम है। ‘

फॉक्स न्यूज से बात करते हुए ट्रम्प ने कहा पहले चरण के तहत गाजा में इजराइल के बंधक बनाए गए लोगों को सोमवार तक रिहा किए जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘हमें लगता है कि वे सभी सोमवार को वापस आ जाएंगे।’ वहीं, इस हफ्ते के आखिर तक ट्रम्प मिस्र जा सकते हैं।

समझौते के 72 घंटे के अंदर बंधकों की रिहाई होगी

यह समझौता मिस्र में 8 अक्टूबर को हुई इनडायरेक्ट बातचीत के बाद हुआ है। समझौते में गाजा से इजराइली सेना की वापसी और कैदियों की अदला-बदली शामिल है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, समझौते के लागू होने के 72 घंटे के भीतर लगभग 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले सभी जीवित इजराइली बंधकों को रिहा किया जाएगा।

इजराइल सरकार के प्रवक्ता ने रॉयटर्स को बताया कि इजराइल को उम्मीद है कि बंधकों की रिहाई जल्द शुरू होगी। बंधकों की रिहाई में मृत लोगों के शव भी शामिल हैं।

कतरी मध्यस्थों ने भी समझौते की पुष्टि की है। हालांकि, इसके आगे की जानकारी बाद में घोषित करने की बात कही।

इजराइल गाजा से पीछे हटेगा

कैदियों की रिहाई के बदले इजराइल गाजा से अपनी सेना पीछे हटाएगा। हमास ने ट्रम्प और गारंटर देशों से अपील की है कि वे इजराइल से समझौते का पूरी तरह पालन करवाएं। इसपर ट्रम्प ने कहा कि सभी पक्षों के साथ एक जैसा व्यवहार किया जाएगा।

इसके साथ ही ट्रम्प ने कतर, मिस्र और तुर्किये को मध्यस्थता के प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, ‘यह अरब, इजराइल, अमेरिका और आसपास के सभी देशों के लिए एक महान दिन है।’

ट्रम्प ने 5 अक्टूबर को इजराइल की वापसी को दिखाते हुए एक मैप भी शेयर किया था। इसने उन्होंने पीली लाइन के जरिए बताया की इजराइली सेना पहले चरण में वहां तक पीछे हटेगी।

मैप में क्या दिखाया गया है

  • दक्षिण गाजा के राफाह और फिलाडेल्फिया कॉरिडोर जैसे इलाकों को इजराइल के नियंत्रण में दिखाया गया है, जहां सुरक्षा बल बने रहेंगे।
  • उत्तरी गाजा में बेइत हनून के आसपास का इलाका भी इजराइली सुरक्षा जोन के रूप में दिखाया गया है।
  • गाजा सिटी और उसके आस-पास के शरणार्थी शिविरों को नक्शे में ऐसे इलाकों के रूप में दिखाया गया है, जहां फिलहाल पूरी तरह वापसी नहीं होगी।

मिस्र में शांति बातचीत जारी रहेगी

यह अभी भी साफ नहीं है कि वार्ताकारों ने गाजा में हमास के हथियार छोड़ने के मुद्दे को हल किया है या नहीं। दरअसल, ट्रम्प की पीस डील में हमास के गाजा का शासन छोड़ने के साथ हथियार डालने की भी बात कही गई थी। हमास ने पहले की बातचीत के दौरान इससे इनकार कर दिया था।

अमेरिकी अधिकारियों ने मीडिया से कहा है कि इन अनसुलझे मामलों को सुलझाने के लिए मिस्र में वार्ता जारी रहेगी, जिससे समझौते के अगले चरणों को आकार मिलने की उम्मीद है।

सप्ताह के आखिर तक मिस्र जा सकते हैं ट्रम्प

वहीं, समझौते से कुछ घंटे पहले ट्रम्प ने कहा था कि वह इस सप्ताह के अंत में मिस्र की यात्रा कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गाजा युद्ध समाप्त करने का समझौता बहुत करीब है। बुधवार को व्हाइट हाउस में बोलते हुए ट्रम्प ने कहा कि वार्ता बहुत अच्छी तरह मिस्र में आगे बढ़ रही है।

ट्रम्प ने एक कहा, ‘हमारी एक बेहतरीन टीम है, बेहतरीन वार्ताकार हैं। मैं सप्ताह के अंत में किसी समय वहां जा सकता हूं। शायद रविवार को। इस समय सभी लोग वहीं एकत्र हैं।’

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने एक बयान में कहा कि ट्रम्प शुक्रवार को वाल्टर रीड मेडिकल सेंटर में अपने चेक-अप के तुरंत बाद मिडिल इस्ट जाने पर विचार कर रहे हैं।

ट्रम्प के सीजफायर प्लान के 20 पॉइंट

  1. तुरंत युद्ध रोकना- इजराइल और हमास के बीच सहमति बनी तो गाजा में युद्ध तुरंत खत्म होगा।
  2. इजराइल पीछे हटेगा- सहमति से इजराइल अपनी सेनाओं को धीरे-धीरे गाजा से निकाल लेगा।
  3. बंधकों को छोड़ना- हमास 72 घंटे में सभी इजराइली बंधकों को रिहा करेगा, जिनमें जिंदा और मृत दोनों होंगे।
  4. कैदियों की रिहाई- युद्ध खत्म होने पर इजराइल, गाजा के उम्रकैद की सजा काट रहे 250 लोगों और अन्य 1700 कैदियों को छोड़ देगा।
  5. शवों का आदान-प्रदान – हर मृत इजराइली कैदी के बदले 15 मृत फिलिस्तीनी कैदियों के शव लौटाए जाएंगे।
  6. गाजा को आतंक मुक्त बनाना- गाजा से हमास के सारे ठिकाने और हथियार हटाए जाएंगे।
  7. हमास सरकार में शामिल नहीं होगा- हमास और अन्य लड़ाके गाजा की सरकार में हिस्सा नहीं लेंगे।
  8. अंतरिम प्रशासन समिति बनेगी- गाजा के लिए एक अस्थायी तकनीकी समिति बनाई जाएगी, जिसमें योग्य लोग होंगे।
  9. शांति बोर्ड बनेगा- इस बोर्ड की अध्यक्षता अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प करेंगे, इसमें टोनी ब्लेयर और अन्य देशों के नेता शामिल होंगे।
  10. पुनर्निर्माण योजना बनेगी- बोर्ड गाजा के विकास और सुधार की योजना बनाएगा और उसका खर्च उठाएगा।
  11. मानव सहायता दी जाएगी – गाजा को तुरंत पर्याप्त मदद दी जाएगी।
  12. विशेष व्यापार क्षेत्र बनेगा- गाजा में खास व्यापारिक क्षेत्र बनाए जाएंगे, जिससे रोजगार बढ़ेगा।
  13. रहने की आजादी मिलेगी- किसी को गाजा छोड़ने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा; जो चाहे जा सकता है और लौट सकता है।
  14. सुरक्षा के लिए फोर्सेस होंगी- एक अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बल गाजा में सुरक्षा बनाए रखेगा।
  15. पुलिस की ट्रेनिंग होगी- सुरक्षा बल गाजा पुलिस को ट्रेनिंग देंगे और मदद करेंगे।
  16. सीमा सुरक्षा मजबूत होगी- इजराइल और मिस्र की सीमाओं पर सुरक्षा मजबूत होगी।
  17. लड़ाई बंद होगी- युद्ध खत्म होने तक हवाई हमले और गोलाबारी रोकी जाएगी।
  18. मानवाधिकार सुनिश्चित करेंगे- अंतरराष्ट्रीय संगठन गाजा में मदद और सुरक्षा की निगरानी करेंगे।
  19. शांति बातचीत शुरू होगी- इजराइल और फिलिस्तीन के बीच शांति के लिए बातचीत शुरू होगी।
  20. भविष्य की योजना बनेगी– इस योजना का मकसद गाजा में स्थायी शांति, विकास और बेहतर जीवन लाना है।


                                    Hot this week

                                    रायपुर : कटसिरा और उतरदा जलाशय योजना के कार्यों के लिए 15.99 करोड़ रुपये स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा कोरबा जिले...

                                    रायपुर : बस्तर की ग्राम सभा बनी पंचायती राज मंत्रालय के लिए मॉडल

                                    पंचायती राज मंत्रालय के निदेशक ने घाटकवाली में देखा...

                                    रायपुर : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत देशभर में 25 लाख नए एलपीजी कनेक्शन स्वीकृत

                                    प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से उज्ज्वल होगा प्रदेश की बहनों...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories