Wednesday, December 3, 2025

              पुलिस जवान ने विधायक पर लगाए गंभीर आरोप, अब मांगी माफी… हेड कॉन्स्टेबल ने MLA आशीष छाबड़ा के खिलाफ लिखा था राज्यपाल को पत्र, आत्मदाह की दी थी चेतावनी

              बेमेतरा: जिले के पुलिस हेड कॉन्स्टेबल ने विधायक पर मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाते हुए सपरिवार आत्‍मदाह करने की चेतावनी दी थी, हालांकि उन्होंने सार्वजनिक रूप से अब माफी मांग ली है। जबकि इससे पहले उन्होंने राज्यपाल को डीजी के नाम से ज्ञापन सौंपकर न्यायिक जांच की मांग की थी।

              प्रधान आरक्षक संदीप साहू क्रमांक 487 जिला बेमेतरा के बेरला थाने में पदस्थ है। उसने विधायक आशीष छाबड़ा पर दुर्भावनावश ट्रांसफर और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। हेड कॉन्स्टेबल संदीप साहू ने राज्‍यपाल को लिखे पत्र में कहा था कि‍ उसने पुलिस महानिदेशक से ट्रांसफर रोकने का निवेदन किया है। उसने कहा है कि उसका ट्रांसफर वापस बेमेतरा जिला कर दिया जाए।

              प्रधान आरक्षक संदीप साहू ने विधायक पर लगाए थे गंभीर आरोप।

              प्रधान आरक्षक संदीप साहू ने विधायक पर लगाए थे गंभीर आरोप।

              संदीप साहू ने विधायक आशीष छाबड़ा पर द्वेषवश झूठी शिकायत कर उसका स्थानांतरण खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला कराने का आरोप लगाया। उसने कहा कि इससे मेरी छवि, प्रतिष्ठा और मानसम्मान को ठेस पहुंची है, मैं काफी मानसिक तनाव में हूं, इस वजह से ड्यूटी पर भी नहीं जा रहा हूं, मेरे सामने भूखे मरने की स्थिति पैदा हो गई है, मेरा वेतन भी रोक दिया गया है, मेरी मां अक्सर बीमार रहती है, जिनकी आंख का ऑपरेशन हुआ है, भाई भी लापता है, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज है।

              प्रधान आरक्षक संदीप साहू ने राज्यपाल को लिखा था पत्र।

              प्रधान आरक्षक संदीप साहू ने राज्यपाल को लिखा था पत्र।

              प्रधान आरक्षक ने आगे लिखा था कि मेरे दो छोटे-छोटे बच्चे और पत्नी है। अगर मुझे कुछ होता है, तो घर में मेरे अलावा कोई देखरेख करने वाला नहीं है। उसने लिखा था कि अगर उसका ट्रांसफर वापस बेमेतरा 20 दिन के अंदर नहीं होता है, तो वो विधायक के घर के सामने सपरिवार आत्मदाह कर लेगा।

              हेड कॉन्स्टेबल संदीप साहू ने विधायक आशीष छाबड़ा से मांगी माफी।

              हेड कॉन्स्टेबल संदीप साहू ने विधायक आशीष छाबड़ा से मांगी माफी।

              इधर विधायक आशीष छाबड़ा ने अपने ऊपर लगाए सभी आरोपों को निराधार बताया था। उन्होंने कहा था कि जो अधिकारी-कर्मचारी लंबे समय से एक ही जगह पर पदस्थ हैं, उनका ट्रांसफर करना है, इसमें षडयंत्र की कोई बात नहीं। ये तो सतत प्रक्रिया है, ट्रांसफर होते रहते हैं, उसमें कहीं कोई दोमत वाली बात ही नहीं है और ये जो आरोप उन्होंने लगाए, वो उनके सेवा आचरण के विपरीत है। विधायक ने कहा था कि वे हेड कॉन्स्टेबल संदीप साहू की शिकायत आला अधिकारियों और मंत्री जी से करूंगा, ताकि उसके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।

              विधायक आशीष छाबड़ा ने अपने ऊपर लगाए सभी आरोपों को निराधार बताया था।

              विधायक आशीष छाबड़ा ने अपने ऊपर लगाए सभी आरोपों को निराधार बताया था।

              हेड कॉन्स्टेबल ने मांगी माफी

              इधर हेड कॉन्स्टेबल संदीप साहू के खिलाफ आम लोग भी खुलकर सामने आ गए। भ्रष्टाचार के आरोप भी उन पर लगे। अब संदीप साहू ने विधायक आशीष छाबड़ा से सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है। उसने विधायक से उनके घर जाकर मुलाकात की। माफी पत्र को उन्होंने सोशल मीडिया पर भी डाला है।


                              Hot this week

                              रायपुर : ‘गाँधी शिल्प बाजार-2025’

                              100 शिल्पकारों द्वारा आकर्षक हस्तशिल्प कलाकृतियों का प्रदर्शन एक...

                              रायपुर : बड़ेडोंगर एवं सलना में 726 बोरी धान जब्त : अवैध परिवहन पर हुई कार्यवाही

                              रायपुर: जिला प्रशासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2025...

                              Related Articles

                              Popular Categories