मनेंद्रगढ़: मध्यप्रदेश के नीमच से आरोपी को लेकर आ रही छत्तीसगढ़ की मनेंद्रगढ़ पुलिस की गाड़ी जबलपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसा जबलपुर (MP) के भेड़ाघाट इलाके में ग्राम कूड़न के पास हुई है। हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं आरोपी और 5 पुलिसकर्मी समेत 6 लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। इनमें से ASI दिनेश चौहान की हालत गंभीर है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी को लेकर मनेंद्रगढ़ पुलिस नीमच से वापस आ रही थी। जबलपुर में भेड़ाघाट के पास शनिवार तड़के 4 बजे ड्राइवर आकाश राजवाड़े को झपकी लग गई। जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में वाहन चालक आकाश राजवाड़े की मौके पर मौत हो गई। वाहन में आरोपी राकेश कुमार तमर के साथ मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली प्रभारी सचिन सिंह, एएसआई दिनेश चौहान, प्रधान आरक्षक इश्तियाक खान, आरक्षक प्रमोद यादव और आरक्षक जितेंद्र ठाकुर सवार थे। सभी पुलिसकर्मी और आरोपी इनोवा कार क्रमांक CG16CN2705 में सवार थे, जो दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
हादसे में ये सभी पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से ASI दिनेश चौहान गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है, वहीं आरोपी राकेश कुमार और बाकी पुलिसकर्मियों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। एसपी टीआर कोशिमा ने जबलपुर पुलिस ने घटना और घायलों के हालत के बारे में जानकारी ली है। मनेंद्रगढ़ पुलिस लगातार जबलपुर पुलिस के संपर्क में है।
पुलिसकर्मियों को लाया गया अस्पताल।
विधायक गुलाब कमरो और विनय जायसवाल ने घटना की जानकारी लेते हुए पुलिसकर्मियों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ अरविंद शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि मृतक आकाश के शव को फिलहाल मर्चुरी में रखवाया गया है। ASI दिनेश चौहान गंभीर हैं, इसलिए उनका इलाज ICU में चल रहा है। बाकी पुलिसकर्मियों और आरोपी को मामूली चोट लगी है, उनका इलाज भी किया गया है।
आरोपी राकेश कुमार पर धारा 354 के तहत केस है दर्ज
आरोपी राकेश कुमार पर मनेंद्रगढ़ में धारा 354 के तहत केस दर्ज है। उस पर महिला का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का आरोप है। पुलिस उसी को पकड़ने के लिए मध्यप्रदेश के नीमच गई थी, जहां से उसे लेकर लौटते हुए हादसा हो गया।
पुलिसकर्मी अस्पताल के बाहर।
जानिए IPC की धारा 354 के बारे में
भारतीय दंड संहिता के सेक्शन 354 के तहत किसी महिला का यौन उत्पीड़न, मारपीट, उसके अभिमान को ठेस पहुंचाना शामिल है। अगर कोई शख्स ये जानते हुए भी कि किसी महिला के साथ मारपीट करता है, यौन उत्पीड़न करता या उसकी लज्जा भंग करता है, तो उसे सेक्शन 354 के तहत संज्ञेय अपराध माना जाता है।
लगातार सड़क हादसों में जा रही है लोगों की जान
प्रदेश में हो रहे सड़क हादसों में लगातार लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में 27 अक्टूबर को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर के पलटने से मजदूर की इंजन में दबकर मौत हो गई थी। ड्राइवर धर्मेंद्र विश्वकर्मा ट्रैक्टर लेकर झगड़ाखांड से धनौली की ओर आ रहा था। ट्रैक्टर में 2 मजदूर बैठे हुए थे। ट्रैक्टर की गति काफी तेज थी। जैसे ही वो धनौली के पास पहुंचा कि ड्राइवर ट्रैक्टर को नियंत्रित नहीं कर सका और वो पलट गया था।
मृत मजदूर घासीराम का शव, हादसे में गई थी जान।
दोनों मजदूरों में से एक घासीराम इंजन के नीचे दब गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं दूसरे मजदूर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घायल मजदूर के बयान पर आरोपी ट्रैक्टर चालक धर्मेंद्र विश्वकर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। घटना के 6 दिन बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
कोरबा में भी सड़क हादसे में हुई थी युवती की मौत
कोरबा जिले के ग्राम देवरी के पास 26 अक्टूबर की देर शाम हुए एक सड़क हादसे में बीकॉम की छात्रा सोनम शुक्ला की मौत हो गई थी। वो अपने दोस्तों के साथ बाइक पर जा रही थी, तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी थी। युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। सोनम शुक्ला दीपका की रहने वाली थी, और झाबर के शासकीय महाविद्यालय में बीकॉम की छात्रा थी।
कोरबा में हुए सड़क हादसे में युवती की गई थी जान।
जांजगीर-चांपा में ट्रेन से कटा था युवक का पैर
जांजगीर-चांपा में भी 26 अक्टूबर को ही चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में एक युवक नीचे गिर गया और उसका पैर रेल के पहिए के नीचे आ गया था। इस हादसे में उसका एक पैर कट गया था। आरपीएफ ने उसे मिशन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया था। मामला चांपा रेलवे स्टेशन का है।
चांपा स्टेशन पर युवक का पैर कट गया था।
युवक आकाश पाठक (38 वर्ष) नैला के चंदनिया पारा का रहने वाला है। वो किसी काम से कोरबा जाने के लिए निकला था। वो नैला से चांपा स्टेशन पहुंचा। इसके बाद यहां से उसे कोरबा जाने के लिए ट्रेन पकड़नी थी। जब वो प्लेटफॉर्म पर पहुंचा, तो ट्रेन छूट रही थी। इस पर आकाश ने दौड़ लगाई और चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की और इसी दौरान उसके साथ ये हादसा हो गया था।