Wednesday, January 21, 2026

              प्रयागराज: माघ मेला से 3km दूर हादसा, एयरफोर्स का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश, हवा में उड़ते-उड़ते डगमगाया फिर तालाब में गिरा; दोनों पायलट सुरक्षित

              उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में एयरफोर्स का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। एयरक्राफ्ट हवा में उड़ते-उड़ते डगमगाया और तालाब में गिर गया। 2 सीटर एयरक्राफ्ट में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं।

              हादसा बुधवार दोपहर करीब 12:20 बजे केपी कॉलेज के पीछे हुआ। यह शहर के बीचों-बीच का इलाका है। तालाब के पास स्कूल और रिहायशी कॉलोनियां हैं। यहां से माघ मेले की दूरी 3 किमी है। हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।

              प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, एयरक्राफ्ट क्रैश होने से पहले दोनों पायलट पैराशूट से कूद गए और तालाब में गिरे। वहां दलदल में फंस गए थे, जिन्हें स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला।

              जिस तालाब में विमान गिरा है, वहां चारों तरह जलकुंभी उगी हुई है। एयरक्राफ्ट तक रेस्क्यू टीम पहुंच गई हैं। सेना, फायर ब्रिगेड, SDRF और NDRF मौके पर हैं। रेस्क्यू अभियान जारी है।

              PRO डिफेंस विंग कमांडर देबार्थों धर ने बताया, ‘माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट ने दोपहर 12:15 बमरौली एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरते समय तकनीकी खराबी का शिकार हो गया।’

              उन्होंने बताया, ‘दोनों पायलटों ने सुझबूझ दिखाते हुए एयरक्राफ्ट को सुनसान इलाके में उतारा, जिससे आम लोगों की जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। हादसे की वजह पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है।’

              हादसे की तस्वीरें देखिए-

              एयरक्राफ्ट हवा में उड़ते-उड़ते डगमगाया और तालाब में गिर गया।

              एयरक्राफ्ट हवा में उड़ते-उड़ते डगमगाया और तालाब में गिर गया।

              ये वही तालाब है, जहां एयरक्राफ्ट गिरा। दलदली इलाका है। एयरक्राफ्ट तक कोई टीम नहीं पहुंच पाई है। तेज आवाज सुनकर आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए।

              ये वही तालाब है, जहां एयरक्राफ्ट गिरा। दलदली इलाका है। एयरक्राफ्ट तक कोई टीम नहीं पहुंच पाई है। तेज आवाज सुनकर आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए।

              स्थानीय लोगों ने बताया- 2 लोग पैराशूट से कूदे थे, वह तालाब में गिरे। उनको बाहर निकाला गया।

              स्थानीय लोगों ने बताया- 2 लोग पैराशूट से कूदे थे, वह तालाब में गिरे। उनको बाहर निकाला गया।

              दोनों पायलट को स्थानीय लोगों ने तालाब से बाहर निकाला। लोगों ने जय जवान जय किसान के नारे लगाए।

              दोनों पायलट को स्थानीय लोगों ने तालाब से बाहर निकाला। लोगों ने जय जवान जय किसान के नारे लगाए।

              सेना का हेलिकॉप्टर मौके पर पहुंच गया है। जहां एयरक्राफ्ट गिरा, वहां का एरियल सर्वे किया गया।

              सेना का हेलिकॉप्टर मौके पर पहुंच गया है। जहां एयरक्राफ्ट गिरा, वहां का एरियल सर्वे किया गया।


                              Hot this week

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ का शिमला मैनपाट को पर्यटन के क्षेत्र में मिलेगा नया आयाम

                              मैनपाट में बनेगा पर्यटकों के लिए सर्वसुविधायुक्त आवासीय परिसरमैनपाट...

                              रायपुर : कक्षा 5वीं एवं 8वीं की केंद्रीकृत परीक्षा 2026 की समय-सारणी जारी

                              रायपुर: लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा कक्षा 5 वीं...

                              Related Articles

                              Popular Categories