Thursday, August 21, 2025

प्रयागराज: महाकुंभ मेला में पंडालो में फिर लगी आग, सेक्टर-22 में 15 टेंट जलकर खाक

प्रयागराज: महाकुंभ मेला में भगदड़ के एक दिन बाद गुरुवार को आग लग गई। मेला क्षेत्र के सेक्टर- 22 में कई पंडाल जल गए। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। आग पर काबू पा लिया गया है।

जहां आग लगी है, वहां पब्लिक नहीं थी, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई है। सीनियर अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। हालांकि, आग किस वजह से लगी। अभी तक क्लियर नहीं हो पाया है।

बुधवार यानी कल मौनी अमावस्या के मौके पर भगदड़ मची थी। इसमें 30 की मौत हो गई थी, जबकि 60 लोग घायल हैं।

कई पंडाल जल गए। एक-दूसरे से जुड़े होने की वजह से आग तेजी से फैली।

कई पंडाल जल गए। एक-दूसरे से जुड़े होने की वजह से आग तेजी से फैली।

पुलिस अफसर प्रमोद शर्मा ने बताया- टेंट में आग लगने की सूचना मिली थी। टीम मौके पर पहुंची। 15 टेंट में आग लगी थी। जिस पर काबू पा लिया गया। जहां आग लगी थी, वहां एक्सेस रूट पर नहीं था। इसलिए, टीम को पहुंचने में थोड़ी देरी हुई। हालात अब अंडर कंट्रोल है। कोई जनहानि नहीं हुई।

19 जनवरी को भी लगी थी आग, 180 कॉटेज जले थे

महाकुंभ के मेला क्षेत्र में 19 जनवरी को शाम करीब साढ़े चार बजे आग लग गई थी। शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में ये आग लगी थी। गीता प्रेस के 180 कॉटेज आग में जल गए थे।

महाकुंभ प्रशासन के अनुसार, गीता प्रेस की रसोई में छोटे सिलेंडर से चाय बनाते समय गैस लीक होने के कारण आग लगी थी। आग लगने से रसोई में रखे 2 गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुए थे। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई थी।



                          Hot this week

                          रायपुर : खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने ली विभागीय समीक्षा बैठक

                          रायपुर: खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने आज नवा...

                          रायपुर : उज्बेकिस्तान का वैज्ञानिक दल आज आयेगा कृषि विश्वविद्यालय

                          कृषि शिक्षा तथा अनुसंधान के क्षेत्र में मिलकर काम...

                          रायपुर : राजस्व कार्य होंगे और अधिक पारदर्शी व समयबद्ध – मंत्री टंक राम वर्मा

                          नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन से लेकर एग्रीस्टेक व जिओ-रिफ्रेंसिंग तक,...

                          Related Articles

                          Popular Categories