Thursday, March 13, 2025
Homeउत्तरप्रदेशप्रयागराज: महाकुंभ में माघ पूर्णिमा के स्नान के लिए 2 करोड़ से ज्यादा...

प्रयागराज: महाकुंभ में माघ पूर्णिमा के स्नान के लिए 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में लगाई डुबकी, हेलिकॉप्टर से 25 क्विंटल फूल बरसाए गए, मुस्लिम भाइयों ने भी श्रद्धालुओं का जगह-जगह किया स्वागत

प्रयागराज: महाकुंभ में माघ पूर्णिमा का स्नान जारी है। संगम से 15 किमी तक चारों तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ है। शाम 6 बजे तक 2 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। एक्टर सुनील शेट्टी ने भी संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने कहा, आज वाकई मैंने गंगा नहा लिया।

इससे पहले, श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से 25 क्विंटल फूल बरसाए गए। काटजू रोड पर मस्जिद के बाहर जुटे नमाजियों ने भी श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की।

महाकुंभ मेले से भीड़ जल्दी बाहर निकल जाए, इसलिए लेटे हनुमान मंदिर, अक्षयवट और डिजिटल महाकुंभ सेंटर को बंद रखा गया। आज महाकुंभ में कल्पवास भी खत्म हो गया। संगम स्नान के बाद करीब 10 लाख कल्पवासी यहां से विदा होने लगे।

3 तस्वीरें देखिए-

मुस्लिमों ने जगह-जगह श्रद्धालुओं पर फूल बरसाकर स्वागत किया। खाने-पीने का सामान भी बांटा।

मुस्लिमों ने जगह-जगह श्रद्धालुओं पर फूल बरसाकर स्वागत किया। खाने-पीने का सामान भी बांटा।

स्नान-दान के बाद आज कल्पवास खत्म हुआ। शिविर से विदा होने से पहले ग्रुप फोटो क्लिक कराई।

स्नान-दान के बाद आज कल्पवास खत्म हुआ। शिविर से विदा होने से पहले ग्रुप फोटो क्लिक कराई।

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने संगम में स्नान किया।

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने संगम में स्नान किया।

संगम पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात हैं। वहां लोगों को रुकने नहीं दिया जा रहा, ताकि भीड़ न बढ़ पाए। भीड़ कंट्रोल करने के लिए पहली बार मेले में 15 जिलों के डीएम, 20 IAS और 85 PCS अफसर तैनात किए गए हैं।

प्रयागराज जाने वाले रास्तों में भीषण जाम के बाद ट्रैफिक प्लान बदला हुआ है। शहर में वाहनों की एंट्री बंद है। श्रद्धालुओं को संगम पहुंचने के लिए 8 से 10 किमी तक पैदल चलना पड़ रहा है। पार्किंग से शटल बसें चल रही हैं, लेकिन ये बेहद सीमित हैं।

13 जनवरी से अब तक 48.25 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। अब 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर आखिरी स्नान पर्व होगा।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular