Friday, May 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ के पूर्व CM की प्रेस कॉन्फ्रेंस, नेशनल हेराल्ड मामले में भूपेश...

छत्तीसगढ़ के पूर्व CM की प्रेस कॉन्फ्रेंस, नेशनल हेराल्ड मामले में भूपेश बघेल ने कहा- ED भाजपा के इलेक्शन विंग की तरह काम कर रही, 2015 में केस बंद कर दिया था, बाद में नई FIR की

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में नेशनल हेराल्ड केस में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा- ED भाजपा के इलेक्शन विंग की तरह काम कर रही है। ED ने 2015 में केस बंद कर दिया था। बाद में एक नई FIR दर्ज की गई। इसके बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी से लंबी पूछताछ हुई।

दरअसल, सोनिया और राहुल गांधी पर ED के चार्जशीट दायर करने के विरोध में कांग्रेस 27 अप्रैल तक देशभर के 57 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। इस सिलसिले में बघेल ने यह प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।

बघेल ने कहा- हमें मीडिया के जरिए चार्जशीट के बारे में पता चला। ED ने किसी को कोई नोटिस भी नहीं दिया। उनमें से किसी को या कंपनी के किसी निदेशक को कोई नोटिस नहीं दिया गया। नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक की कांग्रेस सरकारों ने देश के लिए कई संस्थान बनाए लेकिन अब भाजपा इन्हें एक ही व्यक्ति को बेच रही है।

इसके अलावा कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने जयपुर, पवन खेड़ा ने मुंबई और पार्टी महासचिव दीपा दासमुंशी ने तिरुवनंतपुरम में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। ED ने 15 अप्रैल को नेशनल हेराल्ड केस में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी।

ED का आरोप- ₹2000 करोड़ की संपत्तियों पर ₹50 लाख में कब्जा किया

ED का आरोप है कि कांग्रेस नेताओं ने साजिश के तहत एसोसिएटेड जर्नल्स लि (AJL) की ₹2000 करोड़ की संपत्तियों पर कब्जे के लिए उसका अधिग्रहण निजी कंपनी ‘यंग इंडियन’ के जरिए केवल 50 लाख रुपए में कर लिया। इस कंपनी के 76% शेयर सोनिया व राहुल के पास हैं। इस मामले में ‘अपराध से अर्जित आय’ 988 करोड़ रुपए आंकी गई। साथ ही संबद्ध संपत्तियों का बाजार मूल्य पांच हजार करोड़ रुपए बताया गया है।

25 अप्रैल से कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली

अहमदाबाद अधिवेशन में पारित प्रस्ताव के तहत 25 अप्रैल से 30 अप्रैल तक कांग्रेस ‘संविधान बचाओ रैलियां’ आयोजित करेगी। इसके बाद 3 मई से 10 मई तक जिला स्तर पर भी इसी तरह की रैलियां की जाएंगी। 11 मई से 17 मई तक देशभर के 4,500 विधानसभा क्षेत्रों में संविधान बचाओ रैलियां आयोजित की जाएंगी। 20 मई से 30 मई तक संविधान बचाने के लिए घर-घर जाकर अभियान चलाया जाएगा।

सोनिया-राहुल से घंटों पूछताछ हुई थी

जून 2022 में नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से 5 दिनों में 50 घंटे पूछताछ हुई थी। फिर 21 जुलाई 2022 में नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी से 3 दिन में 12 घंटे सवाल हुए थे। इस दौरान उनसे 100 से ज्यादा सवाल किए गए।

क्या है नेशनल हेराल्ड केस…

BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने 2012 में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में एक याचिका दाखिल करते हुए सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के ही मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडीज, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे पर घाटे में चल रहे नेशनल हेराल्ड अखबार को धोखाधड़ी और पैसों की हेराफेरी के जरिए हड़पने का आरोप लगाया था।

आरोप के मुताबिक, कांग्रेसी नेताओं ने नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों पर कब्जे के लिए यंग इंडियन लिमिटेड ऑर्गेनाइजेशन बनाया और उसके जरिए नेशनल हेराल्ड का प्रकाशन करने वाली एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड (AJL) का अवैध अधिग्रहण कर लिया।

स्वामी का आरोप था कि ऐसा दिल्ली के बहादुरशाह जफर मार्ग स्थित हेराल्ड हाउस की 2000 करोड़ रुपए की बिल्डिंग पर कब्जा करने के लिए किया गया था। स्वामी ने 2000 करोड़ रुपए की कंपनी को केवल 50 लाख रुपए में खरीदे जाने को लेकर सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत केस से जुड़े कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने की मांग की थी।

जून 2014 ने कोर्ट ने सोनिया, राहुल समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया। अगस्त 2014 में ED ने इस मामले में एक्शन लेते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया। दिसंबर 2015 में दिल्ली के पटियाला कोर्ट ने सोनिया, राहुल समेत सभी आरोपियों को जमानत दे दी।

वो सबकुछ, जो आपके लिए जानना जरूरी है…

नेशनल हेराल्ड क्या है?

अंग्रेजी अखबार, स्थापना 1938 में पं. जवाहरलाल नेहरू और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने की। स्वामित्व एजेएल के पास था, जो नवजीवन (हिंदी), कौमी आवाज’ (उर्दू) निकालता था।

AJL ने कर्ज क्यों लिया?

AJL पर साल 2008 तक ₹90 करोड़ रु. का कर्ज हो गया। इसका प्रकाशन बंद हो गया। कांग्रेस ने 2002 से 2011 के बीच एजेएल को 90 करोड़ रु. की राशि ऋण के रूप में दी थी।

अधिग्रहण क्यों किया था?

2010 में यंग इंडियन लिमिटेड (YIL) नाम से गैर-व्यावसायिक कंपनी बनी, जिसकी 76% हिस्सेदारी सोनिया व राहुल के पास थी। शेष 24% मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडीज, दुबे व पित्रोदा के पास थी। ‘यंग इंडियन’ ने ₹50 लाख में AJL का अधिग्रहण किया। इससे AJL की 99% हिस्सेदारी मिल गई।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular